Aligarh News: किसान आंदोलन की धरती टप्पल में मनाई राकिमयू ने अपनी दूसरी वर्षगांठ

किसान संगठन, टप्पल

Aligarh News: अलीगढ़ के ब्लॉक व किसान आंदोलन की धरती टप्पल में सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन की दूसरी वर्षगांठ को मनाया गया। साथ ही किसानों से जुड़ी तमाम मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक भेजा। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कुमार अत्री ने संगठन के बारे में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।

रमेश कुमार अत्री ने दिए ज्ञापन में बताया, कि क्षेत्र में जर्जर लाइनों को बदला जाए जिससे कि जनहानि ना हो। अलीदगढ़ के गांव मालव में लोगों ने व्यक्तिगत तारों को खरीदकर डाल रखा है, आए दिन तार टूट कर गिरते हैं। जिससे जनहानि का खतरा है, गांव में नई तार खिंचवाये जाएं अगर कोई क्षति या जनहानि होती है तो उसके लिए विद्युत विभाग में प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Aligarh News: ज्ञापन के माध्यम से ये भी अवगत कराया, कि आवारा गोवंशों को गौशालाओं में विस्थापन किया जाए। जिससे किसानों की फसलें नष्ट होने से बचाई जा सके। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिए हुए ज्ञापन में बताया, कि सभी किसानों के बच्चों को स्नातक तक शिक्षा निशुल्क दी जाए सभी किसान मजदूरों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाए कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाए।

किसानों को सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली दी जाए सिंचाई हेतु डीजल सब्सिडी पर दिया जाए किसानों के ट्रैक्टर बाइक व गाड़ियों को टोलफ्री किया जाए 60 वर्ष से ऊपर के किसान में मजदूरों को छ: हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए खुले में घूम रहे बंगाल व रोज चिड़ियाघर या गौशाला में विस्थापन किए जाएं।

Aligarh News: मुख्यमंत्री को एक अन्य मांग भी उन्होंने रखी बेमौसम वर्षा के कारण जो फसल नष्ट हुई उसका मुआवजा दिया जाए इस अवसर पर रोहतास चौ. प्रवीन अत्री, राजवीर सिंह,  इस्लाम सैफी, प्रदीप चौधरी, राजेश चौधरी, चेतराम चौधरी, धन्ना, सतीश चौधरी, राजेंद्र, डा. अफसर खान सहित सैकड़ों  पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..

Uttar Pradesh: पति को मार बगल में सोती रही रातभर, दूसरे दिन ब्यूटी पार्लर से आकर दरवाजे से बाहर फेंका

Bharat Jodo Yatra: भाजपा वालों मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूँ- राहुल गांधी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।