Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी हमलावर, पीयूष गोयल बोले- “देश की जनता से मांगे माफी”

Congress

Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जबरदस्त हंगामा हुआ है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन भाजपा वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक कुत्ता भी नही मरा। खड़गे ने यह बयान भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सार्वजनिक मन से दिया था। बीजेपी जहां उनके बयान पर विरोध दर्ज करा रही हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी खड़गे के साथ खड़ी हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यह मुद्दा उठाते हुए उनसे माफी की मांग की। उन्होंने कहा, ”जिस भाषा का प्रयोग किया गया हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने जिस तरह से अभद्रभाण का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैं उनसे माफी की मांग करता हूं।”

Congress: वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीयूष गोयल के बयान पर राज्यसभा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो कहा वह सदन के बाहर था। मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

दूसरी ओर मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्विट किया “तर्कों की कंगाली, कुतर्कों का मवाली” बन रहे कांग्रेस बयानबहादुरों। यहां तक की केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि ”कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था।” साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस बयान को लेकर ट्विट किया कि “ये असली कांग्रेस नही हैं। जो स्वतंत्रता के लिए लड़े थे उनके परिवार के लोग सभी पार्टियों मे हैं। ये कांग्रेस बिलकुल नकली कांग्रेस हैं।”

Congress: वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने काँग्रेस अध्यक्ष के कुत्ते वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि “हम मानते हैं कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है लेकिन भाजपा का कोई कुत्ता भी नहीं मरा है, इस तरह के शब्द ठीक नहीं है। भाजपा के लोग भी आंदोलन में शामिल रहे हैं।”

लेकिन देश की संसद में अभी भी यह मुद्दा खत्म नहीं हुआ हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे तो सरकार पर इतना तन-तनाएं हुए है कि अलवर में राहुल गांधी के सामने मोदी सरकार को चूहा तक करार दे दिया था। यहां तक की खड़गे पहले भी यह देख चुके है फिर भी कुत्ते-चूहे वाली बात कही। अब बीजेपी से तो पलटवार तो होना ही था।

Congress: आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की खातिर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कुर्बानी दे दी और पूछा ‘हमारी पार्टी के नेताओं ने जान दी है, भाजपा ने क्या किया? आपके घर देश के लिये कोई कुत्ता भी मरा है?… क्या किसी ने कुर्बानी दी है? नहीं, लेकिन फिर भी वे देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही।’

खड़गे ने ये भी कहा कि “यह लोकतंत्र को इस तरीके से खत्म कर रहे हैं.. कभी कातिल बदलते हैं… कभी खंजर बदलता है.. ये लोग लोकतंत्र को, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

Aligarh News: किसान आंदोलन की धरती टप्पल में मनाई राकिमयू ने अपनी दूसरी वर्षगांठ
Bilawal Bhutto Statement On Modi: पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर बुरी तरह घिरे बिलावल ने दी सफाई, कहा- “मैंने मोदी के लिए ‘गुजरात का कसाई’ शब्द ईजाद नहीं किया”…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।