Gorakhpur News: जेपी नड्डा और सीएम योगी ने किया सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में आज बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इस मौके पर यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ भी माैजूद रहे।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर क्या बोले जेपी नड्डा?

Gorakhpur News: इस दौरान गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सरकार की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर जिन लोगों को लाभ मिला है, उसमें कोई कमी रह गई है, उसकी जानकारी लेना और जिन लोगों को लाभ नहीं मिला है, उनको लाभ पहुंचाने के संकल्प से चली है।

2014 में मोदी जी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीब, गांव, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित होगी। केंद्र सरकार की सारी योजनाएं गांवों को मजबूती प्रदान करती हैं, गरीबों को ताकत देती हैं, महिलाओं को सशक्त करती हैं, युवाओं को आवाज देती हैं, किसानों को आगे बढ़ने का मौका देती हैं, जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने का मौका देती हैं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस का मुफ्त कनेक्शन मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद कोई महिला अगर छूट गई है तो उसे गैस कनेक्शन दिलाने का काम मोदी की गाड़ी कर रही है।

जेपी नड्डा ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

Gorakhpur News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों का सम्मान कर रही है। हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहे हैं। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है। नड्डा ने कहा कि ओलंपिक की तैयारी के लिए हर माह 50 हजार रूपये मिल रहे हैं। खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं दी जा रहीं हैं। हम खिलाड़ियों को विदेश में ट्रेनिंग दिला रहे हैं। नड्डा ने कहा कि हम खिलाड़ियों को विदेश में ट्रेनिंग दिला रहे हैं।

उपसभापति की मिमिक्री पर नड्डा ने जतायी आपत्ती

Gorakhpur News: कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति का मजाक बनाया जा रहा है। किसान के बेटे का अपमान किया जा रहा है। राहुल गांधी खड़े खड़े वीडियो बना रहे थे। नड्डा ने कहा कि किसान के बेटे का अपमान किया जा रहा है। ऐसे लोगों की राजनीति में जगह नहीं होनी चाहिए।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रभारी मंत्री राकेश सचान, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के गिरीश चंद्र यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आदि मौजूद रहे।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

National Sports Awards: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा खेल रत्न और मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड
Corona Virus: देश में कोरोना का बढ़ने लगा प्रकोप चिंता में स्वास्थ्य विभाग, दिनेश गुंडू राव ने दी सलाह

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।