Mimicry Row: सभापति के अपमान पर बोले राहुल गांधी- “आप केवल मिमिक्री पर चर्चा कर रहे हैं, इस सदी का सबसे बड़ा गैर गंभीर नेता राहुल-गिरिराज सिंह

Mimicry Row

Mimicry Row: TMC सासंद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक क्या बनाया तब से ही वो भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है और आलोचना भी इतनी की TMC अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी को भी सफाई देनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि “अगर राहुल गांधी वीडियो न बनाते तो किसी को भी पता ही नहीं चलता।” इस पर राहुल गांधी ने कहा कि “आप केवल मिमिक्री पर चर्चा कर रहे है…”

मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा…हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं…”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “इस सदी का सबसे बड़ा गैर गंभीर नेता राहुल गांधी है जिनको पता नहीं होता कि वो क्या बोलते हैं? इसलिए मुझे गैर गंभीर व्यक्ति पर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है…राहुल गांधी को मना करना चाहिए था कि ये उपराष्ट्रपति हैं और उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद पर होता है….अब ये भी राहुल गांधी को समझ नहीं है तो न जाने कब उन्हें समझ आएगी..”

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय: मैं समझता हूं कि यह है कांग्रेस का चरित्र …

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “राजनीति में विचारधाराएं अलग हो सकती हैं लेकिन आचरण मर्यादित होना चाहिए…जिस तरीके से TMC के सांसद ने संवैधानिक पद पर बैठे हुए उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की और राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाया, उन्होंने उसकी निंदा नहीं की…मैं समझता हूं कि यह कांग्रेस का चरित्र है…”

भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा: इनके मन में भारत नहीं बल्कि इटली…

मिमिक्री विवाद पर भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा, “उन्होंने करोड़ों जनता की भावनाओं का अपमान किया है देश चाहता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी माफी मांगे क्योंकि उन्होंने हमारे सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान किया है। कांग्रेस और INDI गठबंधन लगातार भारत को अपमान करने का काम कर रही है क्योंकि इनके मन में भारत नहीं बल्कि इटली है इसलिए भारत के मान-सम्मान से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।….आज देश अपमानित हुआ है इन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।”

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला: ये सोचना पड़ेगा कि गरिमा का मापदंड है क्या ?

मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मैं मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं कि जब लाखों किसान ठंड, भूख और प्यास सहते हुए दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो क्या उनका अपमान नहीं हुआ? उन्हें उग्रवादी, नक्सली और असामाजिक तत्व करार दे रहे हैं? तब किसानों का अपमान नहीं हुआ था?… पद पर बैठे हुए हर व्यक्ति को ये सोचना पड़ेगा कि गरिमा का मापदंड क्या है…”

क्या है पूरा मामला?

गत मंगलवार 19 दिसंबर को संसद से सांसदों को निलंबन को लेकर विपक्षी दल मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे। उनकी मिमिक्री पर वहां मौजूद सांसद ठहाके लगा कर जोर जोर से हंस रहे थे। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे। विपक्षी सांसदों की इस हरकत पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जगदीप धनखड़ ने भी सदन में कांग्रेस दिग्विजय सिंह से कहा था कि कहीं तो बख्श दो।

ये भी पढ़ें… 

Loksabha: तीन क्रिमिनल लॉ बिल पेश, मॉब लिंचिंग पर क्या होगी सज़ा? देश के खिलाफ बोलने पर फांसी या जेल
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का अपमान बना TMC के गले की फांस, कल्याण बनर्जी ने कहा-मेरा इरादा किसी को ठेस…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।