Greater Noida Society: इस सोसायटी में लुंगी और नाइटी पर लगाया बैन, किया नोटिस जारी जानें क्या है पूरा मामला

lungi

Greater Noida Society: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी अपने एक फरमान को लेकर चर्चाओं में है। ग्रेटर नोएडा के हिमसागर अपार्टमेंट के ऑनर एसोसिएशन  की तरफ से निवासियों के लिए एक पत्र जारी किया गया है, जिसके बाद इस सोसाइटी के एओए की तुलना तालिबान से होने लगी है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सोसायटी ने ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके बाद सोसायटी के परिसर में नाइटी और लुंगी पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा कि यह समाज द्वारा लिया गया एक अच्छा डिसिजन है और सोसायटी के सभी लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए। इसमें नाराजगी जताने की कोई बात नहीं है। अगर महिलाएं नाइटी पहनकर सोसायटी परिसर में घूमती हैं तो यह पुरुषों के लिए असहज होगा, उसी तरह से अगर पुरुष लुंगी पहनकर सोसाइटी परिसर में घूमते हैं तो यह महिलाओं के लिए असहज होगा, इसलिए हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।

एक व्यक्ति ने फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया, तब से लोग एओए के इस व्यवहार को तालिबान से जोड़ रहे हैं। लोगों ने तो कमेंट करना शुरू कर दिया । गुलाम नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि देश धीरे-धीरे तालिबानीकरण की तरफ बढ़ता जा रहा है। वहीं, अल्फा नाम के एक यूजर ने लिखा ‘तालिबान इन द हाउस’ लगभग इस अपार्टमेंट में 3,000 परिवार रहते हैं। एओए ने एक पत्र जारी कर सोसाइटी के निवासियों को लुंगी और नाइटी पहन कर घूमने से मना किया है।

लेटर में लिखा है कि आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सोसाइटी में विचरण करें, तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान रखे ताकि आपके व्यवहार से किसी को आपत्ति करने का मौका न मिले। आपके बच्चे भी आपसे सीखते हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि लुंगी एवं नाइटी, जो कि घर का पहनावा है, इन्हें पहन कर विचरण न करें। सोसाइटी की यह चिट्ठी बीते दस जून को जारी की गई थी।  इसके तीन दिन बाद यानी 13 जून को किसी ने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है।

हिमसागर अपार्टमेंट के सचिव हरि प्रकाश के नाम से यह चिट्ठी जारी की गई है। सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी लोग दो हिस्सो में बंट गए। लोग तरह-तरह से अपने विचार रख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सोसाइटी ने सही फैसला लिया है। घर के भीतर पहने जाने वाले कपड़ों को पब्लिक प्लेस पर पहनकर नहीं जाना चाहिए।

वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह लोगों का मौलिक अधिकार है। उसकी अपनी आजादी है इसलिए इस पर पाबंदी लगाने का अधिकार हाउसिंग सोसाइटी को नहीं है। यह कहीं नहीं लिखा हुआ है कि लुंगी या नाइटी पहनकर पब्लिक प्लेस पर जाना गलत है।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

MP News: 62 वर्षीय व्यक्ति बना तीन बच्चों का पिता, पहली पत्नी के दबाव में आकर रचाई थी दूसरी शादी
Ajmer 92: पहले सेक्स कांड की सच्चाई को लिखने वाले पत्रकार को अस्पताल में गोलियों से भूना, अब फिल्म का कर रहे विरोध

By खबर इंडिया स्टाफ