UP News: अयोध्या दौरे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रिपरिषद ने किए रामलला के दर्शन

UP News: रामनगरी में होने वाले भव्य दीपोत्सव से पहले अयोध्या में योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। गुरुवार को रामकथा पार्क सभागार में हुई इस बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि रामनगरी अयोध्या में हुई कैबिनेट बैठक मे कुल 14 प्रस्ताव लाए गए थे जिन्हें मंजूरी दी गई है।

UP News: इनमें वॉटर-वे अथॉरिटी का गठन, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद का गठन, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद के साथ ही मुज़फ्फरनगर में शुक्रतीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई।

योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे। उनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया। मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्री दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे। कैबिनेट बैठक में सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गई थी। तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में पुण्य स्नान भी किया था। इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। अयोध्या में नौ नवंबर 1989 को श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ था। सर्वोच्च न्यायालय में सालों तक चले राम जन्मभूमि विवाद का फैसला भी 9 नवंबर 2019 को ही श्रीरामलला के पक्ष में आया था।

कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रिपरिषद ने किए रामलला के दर्शन

UP News: कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अपने मंत्रीमंडल के साथ रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की आरती की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राम मंदिर का भी जायजा लिया। हनुमानगढ़ी और रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद अयोध्या के रामकथा सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है।

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में अयोध्या के विकास समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। योगी कैबिनेट को हनुमानगढ़ी पर महंत राजू दास ने दर्शन-पूजन कराया। हनुमानगढ़ी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विराजमान हनुमान जी की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने खुद अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को तिलक लगाया और रामनाम पहनाया। अयोध्या कैबिनेट बैठक से पहले हनुमान जी के दर्शन का योगी मंत्रिमंडल ने आशीर्वाद लिया।

यूपी में कितने करोड़ों की योजना जारी?

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Jammu-Kashmir: रामगढ़ में पाक ने की नापाक हरकत, की सीज फायरिंग; गोली लगने से एक जवान शहीद
Air Pollution: दिल्ली सरकार ने आज सभी मंत्रियों की बुलाई बैठक, वायु प्रदूषण को लेकर हुई चर्चा; केंद्र सरकार ने खारिज किया फॉर्मूला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।