Uttar Pradesh News: बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाले लारेब हाशमी के घर प्रशासन ने की बुलडोज़र चलाने की तैयारी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपी लारेब हाशमी पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों लारेब हाशमी ने धार्मिक नारे लगाते हुए चलती बस में कंडक्टर के गले पर चापड़ से प्रहार किए थे। हमले में घायल बस कंडक्टर अभी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि आरोपी लारेब को पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर चुकी है। अभी आरोपी लारेब की इंटरनेट हिस्ट्री से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

घर और पोल्ट्री फार्म पर प्रशासन बुलडोज़र चलाने को तैयार

Uttar Pradesh News: बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को चापड़ मारने वाले बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी पर जिला प्रशासन बड़े एक्शन में है। आरोपी लारेब हाशमी के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि आरोपी का घर और पोल्ट्री फार्म पर बुलडोजर चल सकता है। आरोपी का घर और पोल्ट्री फार्म एक ही जमीन पर हैं।शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सरकारी अमले से मंजूरी लिए बिना ही निर्माण कराया गया।

पोल्ट्री फार्म भी रिहायशी जमीन पर बिना अनुमति के बनाया गया था। मकान और पोल्ट्री फार्म दोनो का ही निर्माण अवैध तरीके से हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हो सकता हैं। नोटिस का संतोष जनक जवाब न देने पर बुलडोजर चला दिया जायेगा।

वीडियो देख की थी चापड़ से प्रैक्टिस

Uttar Pradesh News: सूत्रों के मुताबिक, नए खुलासे में ये भी सामने आया है कि आरोपी लारेब हाशमी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा का सर तन से जुदा करना चाहता था, इसीलिए उसने इस तरह के वीडियो देखे। कथित तौर पर घटना से पहले चापड़ से उसने घर में ही वीडियो देख कर बकायदा प्रैक्टिस की थी।

क्या है पूरा मामला?

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में 25 नवंबर को एक बस कंडक्टर पर हमला हुआ था। आरोप हैं कि लारेब हाशमी नाम के युवक ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से ताबड़तोड़ प्रहार किया और फिर धार्मिक नारे भी लगाए थे। बस कंडक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लारेब हाशमी का एनकाउंटर किया था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लारेब हाशमी के पैरों में गोली मारी थी। बताया गया कि जब पुलिस गिरफ्तार करके उसे ले जा रही थी, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस को गोली चलाने पड़ी थी। फिलहाल आरोपी लारेब हाशमी को न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा जा चुका है।

इस मामले में एटीएस की जांच में भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक आरोपी छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर ‘लोन वुल्फ अटैक’ किया था। इस तरह का हमला आमतौर पर संगठनों से जुड़े हुए प्रशिक्षित आतंकी करते हैं। लोन वुल्फ अटैक में हमलावर अकेला होने की वजह से अपने टारगेट पर इस तरह अटैक करता है ताकि एक ही वार में उसका काम तमाम किया जा सके।

धार्मिक नारे लगाने का वीडियो हुआ था वायरल

Uttar Pradesh News: आराेपी बस से उतरकर चापड़ लहराते हुए भागने लगा। इस दौरान वह धार्मिक नारे भी लगाता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर तक खदेड़ने के बाद उसे चांडी गांव के पास से पकड़ लिया और थाने ले आई थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यमुनापार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का बीटेक प्रथम वर्ष छात्र लारैब हाशमी पुत्र मो. युनुस निवासी हाजीगंज, सोरांव है।

उसने बताया कि तीन दिन पहले टिकट के पैसों को लेकर उसका परिचालक से विवाद हुआ था। इसी को लेकर उसने यह घटना की। इसके बाद परिचालक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में फंसे मजदूर सकुशल लौटे, परिजनों में खुशी की लहर
Telangana Election 2023: तेलंगाना में होगा पिछड़े वर्ग का बीजेपी का सीएम, पीयूष गोयल ने जीत का जताया भरोसा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।