Ind V Aus: तीसरे T-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकट से हराया, गायकवाड़ के शतक पर मैकसवेल की पारी पड़ी भारी

Ind v Aus

Ind V Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की।

Ind V Aus:  टीम इंडिया इस सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे

Ind V Aus: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर स्कोर चेज कर लिया।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी।

Ind V Aus: मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। सूर्या 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। जवाब में आखिरी ओवर में भारतीय टीम को 21 रन बचाने थे। प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन टीम इंडिया यह रन नहीं बचा सकी। मैक्सवेल और वेड ने इतने रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

Ind V Aus: वेड ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया। फिर दूसरी गेंद पर एक रन आया। इसके बाद तो मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। फिर चौथी गेंद पर चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंद में शतक लगाया। आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल 48 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे।

 टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज में शामिल हो गए मैक्सवेल

Ind V Aus: वहीं, मैथ्यू वेड ने 16 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल अब रोहित शर्मा के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 के इकोनॉमी रेट से 68 रन लुटाए। अर्शदीप ने भी 44 रन लुटा दिए।

 सीरीज का चौथा मैच एक दिसंबर को रायपुर में होगा

टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 29
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1

भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 13
भारत जीता: 8
ऑस्ट्रेलिया जीता: 5

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Uttar Pradesh News: बस कंडक्टर को चापड़ मारने वाले लारेब हाशमी के घर प्रशासन ने की बुलडोज़र चलाने की तैयारी
Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में फंसे मजदूर सकुशल लौटे, परिजनों में खुशी की लहर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।