Bypoll Results 2023: राज्यों में हुए उपचुनावों में बीजेपी को मिली 3 जगह जीत, किस राज्य में मिली हार पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Bypoll Results 2023: पांच सितंबर को उत्तराखंड में हुए कुमाऊ मंडल के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने कांग्रेस नेता बसंत कुमार को करारी हार दी है। इस उपचुनाव में पार्वती दास ने बसंत कुमार को 2810 मतों के अंतर से हराया है। इस उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ और वहीं दो दशको से बीजेपी  इन विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करती आई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के परिवहन मंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी से निधन हो जाने के कारण इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गया। इस उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन मुख्य मुकाबला तो सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच था।

दलबदलू को टिकट देने से कांग्रेस को मिली हार 

Bypoll Results 2023: बीजेपी ने चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट देकर मैदान में उतारा, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने दास के विरूद्ध बसंत कुमार को टिकट दिया। पिछले साल 2022 के विधानसभा में कुमार ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और उपचुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी का हाथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। दलबदलू को टिकट देना कांग्रेस को पड़ गया भारी। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशिओं को टिकट देकर मैदान में उतारा।

बागेश्वर उपचुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे। जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई। वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी, कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी। इसके बाद पार्वती दास ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे-धीरे निर्णायक बढ़त बना ली और चुनाव जीत लिया। 2024 के चुनाव से पहले राज्य में सत्ताधारी बीजेपी के लिए यह बड़ी राहत है।

बीजेपी को बागेश्वर में बड़ी जीत मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “राज्य सरकार की नीतियों और पीएम मोदी के विज़न पर मुहर लगाने के लिए मैं बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं…यह जीत चंदन राम दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके रुके हुए कार्यों, उनके द्वारा लाए हुए प्रस्तावों, सपनों को पूरा करेंगे।”

बीजेपी को बंगाल में मिली हार

Bypoll Results 2023: वहीं दूसरी ओर उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जीत मिलने के बाद उन्होंने धूपगुड़ी की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि “उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है, धूपगुड़ी में यह भाजपा की सीट थी और हमने चुनाव जीता। मैं धूपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी है और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं।”

घोसी उपचुनाव में किस पार्टी का प्रत्याशी आगे

Bypoll Results 2023: घोसी उपचुनाव में दारा सिंह और सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह 26वें राउंड में 35033 वोट की बढ़त बना ली है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान दूसरे स्थान पर है। घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं। विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है। घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे है। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने जीतने के बाद कहा अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद।

आपको बता दे कि उत्तर बंगाल और घोसी में बीजेपी को हार मिलने के बाद त्रिपुरा में जीत मिली। उपचुनाव परिणाम पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि उपचुनावों में हमें ऐसी जीत मिलेगी। हमें ये जीत फूट डालने की राजनीति के खिलाफ मिली है। वोटों के अंतर से पता चल रहा है कि लोगों का हमारी पार्टी पर कितना भरोसा है। ये परिणाम एक दिशा दिखाती है, ये त्रिपुरा के लिए बहुत बड़ी बात है।

ये भी पढ़ें..

G20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की अगुवानी के लिए एयरपोर्ट जा सकते पीएम मोदी, पहले भी तोड़ चुके है प्रोटोकाॅल
G20 Summit: G20 के लिए तैयार है दिल्ली मेहमानों का आने का सिलसिला शुरू, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।