G20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की अगुवानी के लिए एयरपोर्ट जा सकते पीएम मोदी, पहले भी तोड़ चुके है प्रोटोकाॅल

G20 Summit

G20 Summit 2023: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शुक्रवार शाम 7 बजे भारत की राजधानी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं और सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम हो चुके हैं। बाइडेन के अलावा भी तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत की राजधानी आ रही हैं, जिन्हें अलगअलग मंत्री रिसीव करने पहुंचेंगे। इसी बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि बाइडेन को रिसीव करने के लिए पीएम मोदी खुद एयरपोर्ट जा सकते है। हालांकि ये प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन होगा। लेकिन, वो ऐसा पहले भी कर चुके है उन्होंने पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगवानी कर चुके है। 

G20 Summit 2023: हालांकि, आधिकारिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को रिसीव करने जनरल (रि.) वीके सिंह एयरपोर्ट जाएंगे। पीएम मोदी के जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आखिरी मौके पर पीएम खुद बाइडेन के साथ नजर आ सकते हैं।

G20 Summit 2023: ओबामा और ट्रंप के लिए भी तोड़ चुके है प्रोटोकॉल

G20 Summit 2023: आपको बता दें कि पीएम मोदी दो बार प्रोटोकाॅल तोड़ चुके हैं। पहली बार साल 2015 मेें अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ भारत पहुंचे थे, वहीं पिछले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में भारत यात्रा पर आए थे तब पीएम मोदी ने ही उनको एयरपोर्ट पर रिसीब किया था। 

कमांडो हर आपातकाल स्थिति से निबटने के लिए रहेंगे तैयार

G20 Summit 2023: सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के जिस-जिस रूट से बाइडेन का काफिला गुजरेगा उस रूट को सेनिटाइज कर दिया जाएगा। इंसान क्या आकाश में परिंदा भी नजर नही आएगा। ड्रोन भी रूट की निगरानी करेंगे और साथ ही कमांडो हर आपातकाल स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेंगे।

जो बाइडेन के काफिले में होगी 50 से ज्यादा गाड़ियां

G20 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति विमान से उतरने के बाद अपनी बीस्ट गाड़ी में सफर करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए इस गाड़ी को खास डिजाइन किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं, इस गाड़ी को भी ले जाया जाता है। बीस्ट के साथ ही 50 से ज्यादा गाड़ियां भी बाइडेन के काफिले में होंगी।

बाइडेन के रूकने का ठिकाना होगा आईटीसी मौर्य होटल

G20 Summit 2023:जो बाइडेन धौला कुआं स्थित आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे, जहां उनके ठहरने का इंतजाम किया गया है। होटल के सैकड़ों कमरों को पहले ही बुक कर लिया गया है। इस होटल में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप रुक चुके हैं।

G20 Summit 2023:बाइडेन के लिए होटल में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। बाइडेन के पहुंचने के पहले ही पूरे होटल की सुरक्षा सिक्योरिटी फोर्सेज ने अपने नियंत्रण में ले लिया हैं। होटल के हर फ्लोर पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट मौजूद रहेंगे जो हर स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे।

ये भी पढ़ें…

G20 Summit: G20 के लिए तैयार है दिल्ली मेहमानों का आने का सिलसिला शुरू, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा
India or Bharat Issue: पीएम मोदी ने ‘भारत और इंडिया’ विवाद पर मंत्रियों को ना बोलने की दी हिदायत, वहीं उमर अब्दुल्ला ने बोला हमला-“हम कहां-कहां से ‘इंडिया’ शब्द हटाएंगे?”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।