Chhattisgarh Election 2023: सूरजपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, खुलेआम सट्टा चलाते हैं 30 टके कक्का

Chhattisgarh Election 2023: आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं पीएम मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं।इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रैली करने पहुंचे, जहां दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। साथ ही अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा ने कहा आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है।

इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था। ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे।

मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, मुझे मिली खबर के अनुसार बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि भारत में हमारे आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9-10 करोड़ के आसपास है।

लेकिन आजादी के बाद, दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

पीएम ने आदिवासियों के लिए योजनाओं की कही बात 

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट हमने 5 गुना बढ़ा दिया है। आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार आदिवासी परिवारों को लाखों नए पट्टे दे चुकी है।

9 साल पहले तक जहां मात्र 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए गए थे। वहीं हमने उन्हें 80 हजार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए हैं। इसीलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है – भाजपा आवत है। मोदी ने कहा कि जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं। जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को कभी आपके बच्चों और आने वाली पीढ़ियों की परवाह नहीं रही है। कांग्रेस के नेताओं ने आपके बच्चों को भी नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन PSC की भर्तियों में इन्होंने अपने बच्चों को भर्ती कर लिया और आपके बच्चे बेरोजगार रहे।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Supreme Court: दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, पटाखों पर लगाया बैन
Rahul Gandhi: कांग्रेस फिर एक बार शुरू करेगी भारत जोड़ो यात्रा, दिसंबर से फरवरी के बीच हो सकती है शुरुआत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।