Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल की गाड़ी ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत 3 घायल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के कार से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता प्रह्लाद पटेल छिंदवाड़ा से जनसंपर्क कर अपने चौपहिया वाहन से नरसिंहपुर लौट रहे थे, इस दौरान छिंदवाड़ा की सिंगोड़ी बायपास पर प्रह्लाद पटेल की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

Madhya Pradesh News: बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के चौपहिया वाहन की रफ्तार बहुत अधिक थी। बाइक सवारों को जब टक्कर मारी तो वे काफी दूर तक घसीटते हुए गए। चीख पुकार मची तो आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग मदद के लिए वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही एंबुलेंस पहुंची। घायल बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।

नरसिंहपुर से प्रत्याशी हैं पटेल

Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं। पार्टी ने उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया है। पटेल दिन रात चुनाव प्रचार में लगे हैं। प्रचार अभियान के दौरान छिंदवाड़ा से लौटते वक्त ये हादसा हुआ।

बाइक सवार भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे हुआ है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं तीन छात्र घायल हुए हैं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद लौट रहे थे नरसिंहपुर 

Madhya Pradesh News: प्रारंभिक जानकारी अनुसार प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा में रोड शो के बाद नरसिंहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान अमरवाड़ा से सींगोड़ी बाइपास पर खाकरा चौरई के पास काफिले में शामिल उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई।

प्रहलाद पटेल के छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल के मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कि सामने से गलत दिशा से एक मोटर साइकिल चालक आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी सहित बाइक सवार दो लोग भी घायल हो गए। प्रहलाद पटेल को मामूली खरोंच आई है और वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

कौन हैं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल?

Madhya Pradesh News: प्रहलाद सिंह पटेल 7 जुलाई 2021 से भारत के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री हैं। वह मध्य प्रदेश के दमोह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। वह वाजपेयी के तीसरे मंत्रालय में कोयला राज्य मंत्री थे। प्रहलाद सिंह पटेल पहली बार 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए और 1996 में 11वीं लोकसभा, 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए बालाघाट से, 2014 में 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए दमोह से सभा फिर से चुने गए।

प्रहलाद सिंह पटेल जो भाजपा के प्रतिनिधि हैं, वे पहली बार मध्य प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए, मई 2019 में, पटेल संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने। वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में 2019 के भारतीय आम चुनाव में दमोह, मध्य प्रदेश से लोकसभा के लिए चुने गए थे।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Chhattisgarh Election 2023: सूरजपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, खुलेआम सट्टा चलाते हैं 30 टके कक्का
Supreme Court: दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, पटाखों पर लगाया बैन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।