Exit Poll: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बोल बाला, फिर बनेगी बीजेपी सरकार

Exit Poll: मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव के बाद अब लोगों की नजर एग्जिट पोल के नतीजों पर हैं।ऐसे में देखना दिलचस्प है कि असल नतीजों के पहले आने वाले इन एग्जिट पोल में भाजपा एक बार फिर से सरकार बना रही है या कमलनाथ अपना दम दिखा पाएंगे। यहां देखिए एग्जिट पोल का पूरा हाल।

Exit Poll: आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। हालांकि उससे पहले एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद BJP और कांग्रेस प्रदेश में जीत का दावा कर रहीं है।अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है।हालांकि कुछ में भाजपा को बढ़त मिलने का अनुमान जताया है।

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

Exit Poll: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं शुरुआत से ही और प्रचार के दौरान भी कहता रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह और नेतृत्व, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) की रणनीति, जेपी नड्डा (भाजपा अध्यक्ष) का नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं की बदौलत भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश में भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ ने भारी विकास किया है।चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि उनकी पार्टी सत्ता बरकरार रखेगी।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना

Exit Poll: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है, “बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।दूसरे राज्यों में भी वह सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस कभी भी आसानी से नहीं जीत सकती” उनकी साजिशें काम नहीं कर रही हैं ।भाजपा सत्ता में आने वाली है।

विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का कहना है, ”कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए हैं, इसे समझने के लिए हमें किसी एग्जिट पोल की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की जीत का मतलब भारत गठबंधन की जीत है, यही मैं कहता हूं” महसूस करें। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है और अगर वे चुनाव जीत रहे हैं, तो इसका मतलब है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में भारतीय गठबंधन चुनाव जीत रहा है।

मध्य प्रदेश में हम जीतेंगे 150 सीटें 

Exit Poll: एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है, ”मैं कहता रहा हूं कि हम करीब 150 सीटें जीतेंग,पीएम मोदी ने वो काम किया है, जहां गरीबों को फायदा हुआ है। जबसे शिवराज सिंह चौहान सत्ता में आए हैं, उन्होंने गरीबों के लिए फायदेमंद योजनाएं पेश की हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सब जानते हैं कि कमल नाथ ने कैसा शासन किया था।

उनका नजरिया झूठ का नजरिया है खुद दिग्विजय सिंह कहते हैं कि वह जहां जाते हैं, कांग्रेस हर जगह हारती है।एग्जिट पोल आने से पहले नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम 3 दिसंबर को पूर्ण बहुमत पा रहे हैं। प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि जनता ने हम पर भरोसा किया है और 17 नवंबर को हमारे पक्ष में मतदान किया है और इसी के बलबूते हम 125 से 150 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

एमपी में फिर से BJP सरकार

Exit Poll: उन्होंने कैबिनेट मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कार्यकाल ऐतिहासिक रहा। शिवराज सिंह चौहान ऐतिहासिक मुख्यमंत्री रहे। कोरोना काल में हमारी सरकार ने जिस प्रकार से जनता की सेवा की, वह अपने आप में ऐतिहासिक है कैबिनेट बैठक में किस बात को लेकर चर्चा हुई इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बैठक में लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर चर्चा की गई।

इसके साथ ही इन योजनाओं को आगे किस तरह से लेकर जाना है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को अपने परिवार की तरह माना और उनकी सेवा की और इसी का परिणाम होगा कि हम एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।

बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में चेहरे पर सस्पेंस बनाकर रखा। शिवराज सिंह चौहान के चेहरे को घोषित किए बिना चुनाव लड़ा। वहीं, कांग्रेस ने पूरा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा। विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ही दिखाई दिए।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

PM Modi In Dubai: जलवायु सम्मेलन COP 28 में पीएम मोदी ने की शिरकत, कहा-“विकासशील देशों ने जलवायु समस्या में योगदान नहीं किया लेकिन समाधान में शामिल”
India v Aus: रायपुर में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T-20 मैच, ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।