India v Aus: रायपुर में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T-20 मैच, ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

Ind v Aus

India v Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। अब दोनों टीमें आज 1 दिसंबर 2023 कोरायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से भिड़ने के लिए तैयार है।

India v Aus: लगातार शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज़ में 2-1 से आगे हैं। भारतीय टीम चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज़ अपने नाम करवाने की पूरी कोशिश करेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर सीरीज़ को 2-2 से बराबरी करने की कोशिश में होगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी।

India v Aus: श्रेयस अय्यर करेंगे वापसी

India v Aus: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चौथे टी20 मैच से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अय्यर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।

पिच रिपोर्ट

India v Aus: रायपुर के शहीद नारायण स्टेडियम में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है। हालांकि, रायपुर में आईपीएल के मुकाबले खेले गए हैं और यहां खूब चौके और छक्के लगे हैं। क्योंकि पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है, लेकिन शाम ढलने के बाद यह स्लो हो जाता है। साथ ही अगर ओस गिरा तो फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी में करना काफी मुश्किल हो जाता है।

मैच प्रिडिक्शन

India v Aus: गुवाहटी में खेले तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि टीम के गेंदबाज़ उसे डिफेंड करने नाकाम रहे थे। लेकिन सीरीज़ के पिछले तीनों ही मैचों में टीम इंडिया जिस फॉर्म में दिखी है। उसे देख हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि भारतीय टीम चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर लेगी।

वेदर रिपोर्ट

India v Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच के दौरान मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है। ऐसे में काफी धुंध रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं बारिश होने की संभावना ना के बराबर है।
फैंस को इस मैच में पूरा लुत्फ उठाने का मौका मिलने वाला है। बारिश के इस मैच में खलल डालने के कोई आसार नहीं हैं।

ऐसे हैं स्टेडियम के रिकॉर्ड्स

India v Aus: इस स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की बात करे तो अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच यहां आयोजित नहीं हुआ है। सिर्फ एक ही इंटरनेशनल मैच हुआ है, वो वनडे फॉर्मेट में इसी साल हुआ था। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर ढेर कर 8 विकेट से यह मैच अपने नाम किया था। इस स्टेडियम में अब तक 29 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 13 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। जबकि चेज करने वाली टीम 16 मैच जीतने में कामयाब रही है। यहां पर हाइएस्ट टीम टोटल 206 रन है वहीं, लोवेस्ट टीम टोटल 92 रन है।

चौथे टी20 मुकाबले के लिए दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

T-20 World Cup: युगांडा ने पहली बार क्वालीफाई करके रच दिया इतिहास, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Anju: पाकिस्तान से लौटीं अंजू से पिता, पति और बच्चों ने मिलने से किया इंकार, IB भी कर सकती है पूछताछ
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।