Gujarat News: पत्नी रिवाबा जडेजा को भाजपा से टिकेट मिलने पर रविंद्र जडेजा पीएम के लिए क्या बोले?

pm modi, ravindra jadeja, rivaba jadeja

Gujarat News: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी दल सियासी मैदान में अपनी-अपनी जीत के लिए जान फूंक रहे हैं। इसी बीच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा पर भाजपा ने भरोसा टेका है। आपको बता दें, कि गुजरात में चुनावों को लेकर भाजपा ने आज 10 नवंबर को 182 सीटों के लिए अपने 160 उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने पहले 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम को घोषित किए हैं। जिनमें जामनगर नॉर्थ से रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है।

रविंद्र जडेजा ने ट्वीट से क्या कहा?

स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने पत्नी को विधानसभा में टिकट मिलने पर ट्वीटर पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए रिवाबा को बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, कि बीजेपी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर आपको बहुत बधाई। यह सब आपके मेहनत का नतीजा है। मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं। आप अपने कार्यों से समाज का भला करती रहें। रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा, कि आपने उनके कामों में भरोसा जताया इसके लिए शुक्रिया।

Gujarat News: आपको बता दें, कि रिवाबा जडेजा साल 2019 में ही भाजपा का दामन थामा था। इससे पहले वह करणी सेना की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। साल 2016 में उन्होंने रविंद्र जडेजा से शादी रचाई थी। रविंद्र जडेजा से उनकी पहली मुलाकात उनकी बड़ी बहन नैना ने करवाई थी। रिवाबा अपना ज्यादातर समय राजकोट और जामनगर में ही सामाजिक कार्यों में ही बिताती हैं। रविंद्र जडेजा की बड़ी बहन और पिता दोनों ही राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी बहन नैना जामनगर कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें..

Gujarat Election: विधानसभा चुनावों की 14 महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी पटकथा, अब भाजपा पहना रही अमलीजामा

Mainpuri Byelection: अखिलेश यादव ने धर्मपत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा, भाजपा ने क्या बोला?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।