Adipurush Controversy: फिल्म के मेकर्स ने बदले ये डायलॉग, अब क्या बोलते हुए दिखेंगे फिल्म के किरदार

Adipurush controversy

Adipurush Controversy:ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष रिलीज के समय से ही विवादों में रही है। इस फिल्म के डायलाॅग्स को लेकर दर्शक भड़क उठे थे। लोगों ने फिल्म के डायलाॅग्स को बदलने के मांग की थी। कुछ समय पहले ही इस फिल्म के डायलाॅग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर ने विवादित डाॅयलाॅग्स को बदले जाने की घोषणा की थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि आदिपुरुष के विवादित डायलाॅग बदल दिए गए हैं। हनुमान जी, रावण समेत मेकर्स ने उन सभी के डायलाॅग्स बदल दिए है, जिनसे दर्शकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा था।

मूवी में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ पर बैठकर आते हैं। वहीं हनुमान जी का ‘तेल तेरे बाप का’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना भी फिल्म में बदला जा रहा है। इन दृश्यों और इस तरह के डायलाॅग को फिल्म से हटा दिया गया है। देशभर में आदिपुरुष के डायलाॅग्स और दृश्यों को लेकर लगातार विरोध हो रहा था। वहीं अब फिल्म का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें फिल्म का डायलाॅग ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ वाली लाइन बदल दी गई है।

‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’ को बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो मैं कौन हूं । ‘तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की’ को बदलकर ‘तेल तेरी लंका का, कपड़ा तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका कर दिया गया है।’ ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे’ को बदलकर ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, हम उनकी लंका में आग लगा देंगे’ कर दिया गया है। ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया’  गया है।

सनातन सेवा के लिए बनाई है ‘आदिपुरुष’

Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा, ‘मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहां से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गए, जो हर मां को अपनी मां मानते थे। शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हो। 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाजी क्यों की, मैं जान नहीं पाया क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं ‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे ’भी तो मैंने ही लिखे है। मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे। हम एक-दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गए तो सनातन हार जाएगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनाई है जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे।

फिल्म में राघव के किरदार में दिखे प्रभास

Adipurush Controversy: बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसमें प्रभास ने राघव और कृति सैनन ने सीता का किरदार निभाया है। सैफ अली खान रावण बने हैं। तो वहीं, देवदत्त नागे ने हनुमान जी की भूमिका निभाई है. ये फिल्म 16 जून को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है।

कलेक्शन के मामले में धड़ाम से गिरी आदिपुरुष

Adipurush Controversy: बात करें आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो, उसमें पहले से ही भारी गिरावट दर्ज की गई है। 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया था। लेकिन दिन गुजरने  के साथ ही ‘आदिपुरुष’ की कमाई रविवार के मुकाबले 75% से भी ज्यादा कम हो गई। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये ही कमाए की। सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रुपये ही हुआ। वहीं बात आज की करें तो, फिल्म का कलेक्शन गिरकर 10 करोड़ के आसपास आ गया है। ऐसे में यही कह सकते हैं कि फ‍िल्म की लंका लग चुकी है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

West Bengal News: पूर्व CM की बेटी सुचेतना से कैसे बनी सुचेतन, ऐसा क्या हुआ पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Gadar 2: फिल्म बनने में क्यों लगे 22 साल, अनिल शर्मा ने बताई इसके पीछे की कहानी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By खबर इंडिया स्टाफ