Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का हारी हुई सीटों पर मंथन पढ़िए पूरी रिपोर्ट

JP NADDA

Loksabha Election 2024: बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। बीजेपी का सबसे खास फोकस एरिया उसकी कमजोर कड़ी वाली 160 सीटें हैं, जिसे वह 2019 में हार गई थी। बीजेपी इन सभी 160 सीटों पर समय से पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने की तैयारी कर रही है। उम्मीदवारों के नाम और सीट पर अभी पार्टी कितना मजबूत हो पाई है, इसके लिए पार्टी ने 1 सितंबर को दिल्ली के मुख्यालय में बैठक बुलाई है।

दक्षिण और पूर्वी भारत में ऐसी ज्यादातर ‘कमजोर’ सीटों की पहचान कर ली गई है। भाजपा को उम्मीद है कि उम्मीदवारों की जल्द घोषणा होने से प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ पहला बड़ा लाभ मिल सकता है। इन 160 सीटों में कुछ दिग्गज नेताओं के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं। इन्हें 40 क्लस्टर्स में बांटा गया है और पिछले कुछ महीनों में व्यापक एक्सरसाइज की गई है। कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने मिलकर रोडमैप तैयार किया। साथ ही कई दिन उन इलाकों में बिताकर जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया।

इस लिस्ट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का वेल्लारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र शामिल है। इन सभी सीटों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा या पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने एक-एक रैली को संबोधित किया है। बीजेपी की यह रणनीति विपक्षी खेमे में हलचल मचा सकती है।

हारी हुई बाजी को जीतने का प्लान

Loksabha Election 2024: बीजेपी 2019 की हारी हुई लोकसभा सीटों को जीतने के लिए पिछले एक साल से ज्यादा समय से मशक्कत कर रही है इन 160 सीटों पर बीजेपी लोकसभा प्रवास योजना के तहत काम कर रही है। बीजपी इन सीटों पर कितना फोकस कर रही है, उसे इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी ने 160 सीटों को सी और डी कैटेगिरी में बांट रखा है। सी और डी कैटेगिरी में 80-80 सीटें रखी गई हैं। इन सीटों पर जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह और पीएम मोदी तक की नजर लगी हुई है।

किस राज्य से कितनी सीट?

Loksabha Election 2024: बीजेपी के मिशन-160 में ज्यादातर सीटें दक्षिण भारत की हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल की भी सीटें है। यूपी की 16 सीटों पर बीजेपी 2019 में हारी थी, जिनमें से दो सीटें के उपचुनाव में पार्टी जीत दर्ज कर चुकी है। इस तरह से यूपी की 14 लोकसभा सीटें हैं, जिन पर जीत की रणनीति की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल को सौंपी गई है। मध्य प्रदेश की एक सीट छिंदवाड़ा हैं, जहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमल खिलाने का जिम्मा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर है।

मिशन-160 के लिए 40 मंत्री

Loksabha Election 2024: मिशन-160 के लिए बीजेपी ने 40 केंद्रीय मंत्रियों की अलग-अलग टीम गठित कर रखी है। मोदी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है, जिनमें हर एक मंत्री के पास 2 से 3 लोकसभा सीट की जिम्मेदारी है। प्रभारी मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ जिम्मे वाली लोकसभा क्षेत्रों का कार्यभार संभाल रहे हैं। इन 160 सीटों पर ये नेता भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक और जातीय समीकरण का ब्लूप्रिंट तैयार करने के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों की पहचान करने भी जिम्मेदारी है,  इन्हीं उम्मीदवारों को 2024 में टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Congress Vs BJP: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित शाह की ‘4जी’ पार्टी वाले बयान पर किया पलटवार,कहा- “हम पार्टी है तो भाजपा है 2 G पार्टी”
Onam Festival: ओणम का जश्न मना रहे साउथ इंडियन, तमिलनाडु के सीएम ने दी शुभकामनाएं

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।