Congress Vs BJP: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित शाह की ‘4जी’ पार्टी वाले बयान पर किया पलटवार,कहा- “हम पार्टी है तो भाजपा है 2 G पार्टी”

Congress Vs BJP
Congress Vs BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘4जी’ पार्टी वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि “उनकी (भाजपा) 2जी पार्टी है, मोदी जी और शाह जी। जेपी नड्डा पार्टी के अध्यक्ष हैं, फिर भी पार्टी में उनकी कोई भूमिका नहीं है। गृह मंत्री अपना मंत्रालय देखने के बजाय प्रचार कर रहे हैं…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: कांग्रेस पार्टी है 4G पार्टी

Congress Vs BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के खम्मम में ‘रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है जिसका मतलब है चार पीढ़ी की पार्टी (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी), BRS 2G पार्टी है जिसका मतलब है दो पीढ़ी की पार्टी (KCR और बाद में KTR) और औवेसी की पार्टी 3G पार्टी है 3 पीढ़ीयों से चल रही है। लेकिन इस बार न तो 2G आएगी, ना 3G, ना ही 4G, अब कमल की बारी है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: इस बार न तो KCR और न ही KTR का…

Congress Vs BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खम्मम में ‘रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा’ रैली को संबोधित करते हुए BRS पार्टी पर भी कटाक्ष किया था। शाह ने कहा था कि “हम जानते हैं कि आप (KCR) केटीआर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बार न तो KCR और न ही KTR मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बार मुख्यमंत्री बनेगा तो भाजपा का बनेगा।” 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: कांग्रेस दूरबीन से भी देखने को नहीं मिलेगी

Congress Vs BJP: इससे पहले भी इसी साल फरवरी में नगालैंड के मॉन में चुनावी रैली संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि “कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह उसकी घोर निंदा करते हैं। अमित शाह ने कहा था कि साल 2019 में भी पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था जिसका नतीजा सभी ने देखा था। अमित शाह ने कहा था कि 2024 चुनाव के बाद कांग्रेस दूरबीन से भी देखने को नहीं मिलेगी।”

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।