Loksabha Election 2024: दुष्यंत चौटाला ने अफवाहों का किया खंडन, हरियाणा में BJP और JJP साथ लड़ेंगे चुनाव

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो रही है। कभी कोई इंडी गठबंधन से अलग हो रहा है तो कभी कोई एनडीए गठबंधन से जुड़ रहा है।

Loksabha Election 2024: कई बार ऐसा भी हो रहा है केवल अफवाह ही राजनीतिक गलियारों में सुनाई पड़ रही हैं। इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में भाजपा संग गठबंधन से अलग होने या भाजपा के सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और जजपा का हरियाणा में गठबंधन जारी रहेगा।

क्या बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला?

Loksabha Election 2024: सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तस्वीर साफ कर दी है। दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ गठबंधन बनाए रखने और NDA में बने रहने की उम्मीद जताई है।

बीजेपी ने भी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने की खबरों को फिलहाल खारिज कर दिया है। ऐसे में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जारी रहने की पूरी उम्मीद है। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इन प्रभारियों को को-ऑर्डिनेशन की भी जिम्मेदारी दी गई है।

चौटाला बोले हमें को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई

Loksabha Election 2024: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं उन्हें को-ऑर्डिनेशन के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

हमने हरियाणा में पूरे को-आर्डिनेशन के साथ सरकार को चलाया भी है और गठबंधन को निभाया भी है। एनडीए के सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्यों में गठबंधन सहयोगियों के साथ को-ऑर्डिनेट कर रही है।

बीजेपी कर रही लोकसभा की तैयारी

Loksabha Election 2024: उन्होंने बताया है कि अबतक वो नॉर्थ के राज्यों में नहीं आए हैं। लेकिन साउथ में और अन्य कई राज्यों मे उन्होंने ऐसा किया है। दुष्यंत चौटाला से जब पूछा गया कि भाजपा सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा कर रही है? तो उन्होंने कहा कि 10 की 10 सीटों पर हम भी तैयारी कर रहे हैं।

सभी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हम भी काम कर रहे हैं और भाजपा भी काम कर रही है। लेकिन जब गठबंधन में होते हैं तो मिल-बैठकर ही कोई बातचीत करके किसी फैसले पर पहुंचा जाता है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

International News: सुपर 30 के सीईओ आनंद कुमार को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, इसमें क्या है खास?
Virat Kohli: इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी का न खेलना क्रिकेट जगत के लिए झटका

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।