Loksabha Election 2024: मायावती ने किया बड़ा एलान, अकेले लड़ेंगी चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी अपने अकेले दम पर लड़ेगी। इसको लेकर शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर इसकी घोषणा की। साथ ही मीडिया को भी नसीहत दी। मायावती ने कहा कि लोकसभा का चुनाव बीएसपी पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है।

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को एक्स पर लिखा, ‘बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।’

मायावती का अकेले चुनाव का फैसला

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि खासकर उत्तर प्रदेश में बसपा के मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं। इसलिए ये आए दिन तरह-तरह की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है।

बीजेपी इस बार के चुनाव अकेले 370 सीट जीतने का दावा कर रही है और एनडीए को 400 पार करने की बात चल रही है। ऐसे में बीजेपी पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की तैयारी में है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन बनाकर विपक्षी दल एक हुए हैं लेकिन मायावती ने इस गठबंधन से किनारा कस लिया है।

मायावती ने गठबंधन की खबरों को बताया अफवाह

मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।”

बसपा ने तेलंगाना में किया गठबंधन

बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से गठबंधन किया है। दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ रही हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बीएसपी और AIMIM के बीच भी गठबंधन की संभावना जताई गई थी।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

असम: जोरहाट में पीएम मोदी ने 17,500 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, विपक्ष पर बरसे मोदी कहा-“पूरा देश कह रहा है-मैं हूं मोदी का…”
Ind V Eng: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 64 रनों से रौंदा, 4 -1 से सीरीज पर किया कब्जा

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।