Uttar Pradesh: होली पर महिलाओं को योगी सरकार देगी तोहफा, निशुल्क गैस सिलेंडर देने का लिया निर्णय

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सूबे की महिलाओं को होली पर तोहफा में निशुल्क गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है। सरकार के इस प्रयास से रंगों के इस पर्व में चार चांद लग जायेंगे। अब इस तोफहे से सूबे की गरीब महिलाओं और उनके परिवार वालों के लिए ये त्योहार बेहद खास बन जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे प्रदेश के 1.75 करोड़ लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इससे पहले भी योगी सरकार ने दीपावली पर भी महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिया था।

2 सिलेंडर मुफ्त में देने का निर्णय किया गया

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का निर्णय किया गया था। इसी क्रम में पहला सिलेंडर दीपावली पर और अब दूसरा सिलेंडर होली के अवसर पर मिलने जा रहा है। सूबे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 1.75 करोड़ लाभार्थियों को 2 निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण कराए जाने के लिए योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2312 करोड़ रुपए का बजट प्राविधानित किया है।

इस योजना पर राज्य सरकार 2,312 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय करेगी। प्रदेश में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के पास उज्ज्वला योजना के 84,54,560, भारत पेट्रोलियम के पास 51,69,773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास 38,80,054 रसोई गैस कनेक्शन हैं।

1.31 करोड़ सिलेंडर की होगी डिलिवरी

इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में दीपावली पर्व के लिए लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर वितरित किए गए थे। जिसमें 1 नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक कुल 80.30 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी की गई है।

अब द्वितीय चरण में होली के त्योहार पर लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर वितरित किए जायेंगे। इसके तहत 01 जनवरी 2024 से अब तक लगभग 50.87 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी की जा चुकी है। इस प्रकार योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1.31 करोड़ से ज्यादा सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी की गई है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: मायावती ने किया बड़ा एलान, अकेले लड़ेंगी चुनाव
असम: जोरहाट में पीएम मोदी ने 17,500 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, विपक्ष पर बरसे मोदी कहा-“पूरा देश कह रहा है-मैं हूं मोदी का…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।