MP Election 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग के बीच कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं तलवारें, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

MP Election 2023: दिमनी विधानसभा के सांगौली गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि यहां भाजपा के लोग मतदाताओं को वोट डालने नहीं दे रहे थे, जब आम आदमी पार्टी के एजेंट ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। इसे लेकर मतदान केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP Election 2023: वहीं मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिडोरा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। मतदान केंद्र और मतदान दल को पुलिस सुरक्षा में लिया गया है। यहां प्रशासन ने अत्यधिक पुलिस बल भेजा है। बताया जा रहा है कि मतदान के लिए रोकने को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल यहां मतदान रोका गया है। बताया जा रहा है कि यहां पथराव और लाठी चार्ज हुआ है।

 नरेंद्र सिंह तोमर की विधानसभा सीट पर फिर पथराव

MP Election 2023: मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर विवाद हो गया। यहां मतदान कर वापस जा रहे युवक को कुछ लोगों को लाठी डंडों से पीटा। लोगों ने पथराव कर दो लोगों को घायल कर दिया। घायल युवक ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे मतदान से रोक रहे थे। बता दें, यह विधानसभा सीट केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की विधानसभा सीट है।

इंदौर के महू में मतदान के दौरान ग्राम मांगिल्या में विवाद यहां कुछ लोगों के बीच तलवारें चलने की खबर है। इस विवाद में दोनों पक्ष से लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शासकीय मध्यभारत अस्पताल लाया गया है। इस संघर्ष में भाजपा के सरपंच प्रतिनिधि और एक अन्य शख्स घायल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस संघर्ष में निर्दलीय प्रत्याशी अंतरसिंह दरबार का नाम सामने आ रहा है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक यहां दो पक्षों में विवाद हुआ। दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के समर्थक हैं। एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच चल रही है।

महू विधानसभा क्षेत्र को डॉ. अंबेडकर नगर के नाम से भी जाना जाकता है। इस क्षेत्र की आबादी करीब 4 लाख है, जिसमें 2 लाख 60 हजार वोटर हैं। महू इलाके में 30 हजार मुसलमान वोटर्स हैं। यहां की शिक्षा की दर 85 फीसदी है। इस क्षेत्र को महू छावनी के नाम से भी जाना जाता है। यहां बीजेपी ने अपनी सिटिंग विधायक ऊषा ठाकुर को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने राम किशोर शुक्ला को मैदान में उतारा है।

पैसे बांटते पकड़ा गया था निर्दलीय प्रत्याशी

MP Election 2023: शुक्रवार सुबह चंबल के भिंड इलाके में काफी गहमागहमी देखी गई थी। यहां की अटेर विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी को मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया था। भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश करैया को पकड़ लिया था।

करैया पर आरोप है कि वे एक बस्ती में जाकर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे। लोगों ने पैसे छीन लिए और मौके पर आई पुलिस को निर्दलीय प्रत्याशी को हवाले कर दिया। इस दौरान उनके साथ आए कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी पहुंचे गए थे।

बता दें कि प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख है। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है।

एक बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

MP Election 2023: बता दें कि मध्य प्रदेश में आज 7 बजे से मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 45.40A फीसदी मतदान हो चुका है. इससे पहले MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई थी। मतदान की बात की जाए तो आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64% और उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

World Cup Final Match: प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे विश्व कप का फाइनल मैच, ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया न्योता
AUS VS SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर, 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।