AUS VS SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर, 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

AUS VS SA: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया और रिकॉर्ड आठवीं बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। पांच बार की विश्व विजेता कंगारू टीम का सामना रविवार को अहमदाबाद के मैदान में मेजबान और दो बार के विश्व चैंपियन भारत से होगा।

AUS VS SA: इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी।

कैसा रहा दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन?

AUS VS SA:  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 7 विकेट गंवाकर 47.2 ओवर में ही यह मैच जीत लिया। हालांकि उसे यह मैच जीतने में पसीना आ गया, क्योंकि अफ्रीका ने 174 रनों पर ही उसके 6 विकेट चटका दिए थे। मगर इसके बाद जोश इंग्लिश ने 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिर में कप्तान पैट कमिंस (14) और मिचेल स्टार्क (16) ने नाबाद रहते हुए जीत दिलाई।

ट्रेविस हेड की तेजतर्रार पारी ने रखी जीत की नींव

AUS VS SA: ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 48 गेंदों पर 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि स्टीव स्मिथ ने 30 और डेविड वॉर्नर ने 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट झटके। जबकि कगिसो रबाडा, एडेन मार्करम और केशव महाराज को 1-1 सफलता मिली।

इस मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने तबरेज शम्सी को लुंगी एनगिडी के स्थान पर प्लेइंग-11 शाम‍िल किया था. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान पैट कम‍िंस ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को आराम दिया। इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों की जगह ग्लेन मैक्सवेल और म‍िचेल स्टार्क की वापसी हुई। वही टेम्बा बावुमा मैच में 100 फीसदी फ‍िट नहीं थे, इसके बावजूद वो खेलने के ल‍िए उतरे। यह बात उन्होंने खुद टॉस के दौरान कही थी।

AUS VS SA: ट्रेविस हेड का गेंद और बल्ले का कमाल

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस मुकाबले में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही लाजवाब रहा। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए जब एनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी एक बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ रही थी तब हेड ने दो लगातार विकेट झटके। बल्लेबाजी में आकर 48 बॉल पर 62 रन की पारी खेल जीत को आसान बनाया. इस प्रदर्शन की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (व‍िकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

America-China: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया तानाशाह, कई घंटों हुई बात
China: चीन की कोयला फैक्ट्री में लगी आग, सेकड़ों लोग झुलसे; 25 लोगों की मौत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।