World Cup Final Match: प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे विश्व कप का फाइनल मैच, ऑस्ट्रेलिया के पीएम को दिया न्योता

World Cup Final Match: 19 नवंबर का वो दिन जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। पूरी दुनिया की नज़रें इस मैच पर टिकीं होंगी। ये मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टे़डियम में खेला जाएगा। बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के अलावा राजनीति के कई दिग्गज नेता इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे।

World Cup Final Match: इतना हीन नहीं इस खास मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी न्योता भेजा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद आ सकते हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पीएम मोदी का शेड्यूल

World Cup Final Match: फिलहाल पीएम मोदी का गुजरात दौरा तय है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को दोपहर के बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। मैच देखने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर राजभवन में रात्रि में रुकेंगे। पीएम मोदी यहां से 20 नवंबर की राजस्थान के चुनावी
दौरे पर रवाना होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी के स्टेडियम में आने की वजह से वहां की सुरक्षा ज्यादा सख्त कर दी गई है। हालांकि पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए उनकी अलग से सिक्योरिटी टीम होती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वनडे विश्व कप फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगे। आखिरी बार दोनों टीमें 2003 में भिड़ी थीं।

इस मैच के दौरान भारतीय टीम का नेतृत्व सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व रिकी पोंटिंग ने किया था। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी। वहीं भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला है।

पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से हराकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाला भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल स्टेज में पहुंच गई है।
दूसरी ओर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेला गया था।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

World Cup Final Match: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वीवीआईपी रूट पर सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई खामी ना हो, इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेडियम के आसपास तमाम रूट, पार्किंग प्लॉट, मोबाइल टॉयलेट समेत सारी जगहों की साफ-सफाई 20 नवंबर तक 100 से ज्यादा सफाईकर्मियों के जरिए की जाएगी।

फ्लाइट की कीमतें भी बढ़ी

World Cup Final Match: इसके अलावा उड़ान की कीमतें भी बढ़ गई हैं जिससे अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप टिकटों में 200-300 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। फाइनल से एक दिन पहले दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ान की कीमत अब 15 हजार रुपये है। आवास और टिकट फैंस के लिए एक कठिन चुनौती बन गई है।

विश्‍व कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद क्रिकेट फैंस को उड़ान की लागत में बढ़ोतरी और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ा जैसे ही भारत ने फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। स्थिति और खराब हो गई। अहमदाबाद में होटल की कीमतें आसमान छूने लगीं।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

AUS VS SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर, 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह
America-China: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बताया तानाशाह, कई घंटों हुई बात

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।