Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ जवान सहित दो मतदान कर्मी घायल

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कल विधानसभा का चुना है। छत्तीसगढ़ में वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले आईईडी ब्लास्ट हुआ है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में मतदान से ठीक एक दिन पहले पंखाजूर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना में धान खरीदी केंद्र के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इस आईईडी ब्लास्ट में एक बीएसएफ जवान और दो मतदान कर्मी घायल हुए हैं।

Chhattisgarh Election 2023: जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर में आज हुए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए।

Chhattisgarh Election 2023: बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के चार मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोपहर तीन बजे कांकेर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। वहीं, पीएम की रैली से पहले कांकेर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी।

मुखबिर समझकर की हत्या

Chhattisgarh Election 2023: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर फेंके गए पर्चे में माओवादियों ने दावा किया कि तीनों महाराष्ट्र पुलिस की विशेष नक्सल विरोधी इकाई सी-60 के लिए मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होगा। कांकेर जिले में पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा, जबकि अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर ईडी ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ में लगभग पांच करोड़ रुपये नकद जब्त किए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि यह रकम महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ी थी। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल से लगभग 3.12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए, जबकि भिलाई में एक घर से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए गए।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट पर दिया अपना नामांकन, कहा- “सरकार होगी रिपीट; मैंने निभाया अपना धर्म”
PM Modi In MP: पीएम ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कहा- “कांग्रेस ने कर्नाटक को किया बर्बाद; राज्य में रूक गया विकास

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।