Rajasthan Election 2023: पाली के लोगों को PM मोदी ने किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला; कहा- “सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस”

Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान चुनाव 2023 में भाजपा अपनी जीत की गारंटी पीएम मोदी को मान रही है। पीएम मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आलम यह है कि इस बार पीएम मोदी ने राजस्‍थान में पिछले चुनाव की तुलना में अधिक सभाएं की हैं। जहां उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा।

Rajasthan Election 2023: वहीं  रैली में आई भीड़ को देख पीएम मोदी गदगद भी हुए। पाली जिला के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा, जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर ना खड़ा हो।

जन-जन की पुकार राजस्थान में भाजपा सरकार

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां-जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है जन-जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया। दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए। सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं हुईं, जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसी विकृत मानसिकता वाली कांग्रेस को अच्छे से सबक सिखाना जरूरी है।

सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है, सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं। सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना, क्या आप ये करने देंगे?”

पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि,दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है और राजस्थान में भी 5 वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है।”

कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण नहीं कर सकती

Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है।घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं बोला।यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं।

कांग्रेस ने राजस्‍थान को विकास में और पीछे धकेला

Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है। यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है।

यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती। तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है, ये राजस्थान ने बीते 5 वर्षों में झेला है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन को खत्म करते हुए पाली की जनता को चुनावी नारा दिया। उन्होंने कहा कि बंद करो तुष्टीकरण की दुकान, कमल चुनेगा राजस्थान।

Written By: Poline Barnard

ये भी पढ़ें..

Imphal: इंफाल हवाईअड्डे पर दिखाई दिया यूएफओ, भारतीय वायुसेना के 2 राफेल ने किया पीछा
Chhath Puja: बिहार के लखीसराय में छठ पूजा का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार को बनाया निशाना, 2 की मौत; 4 घायल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।