Imphal: इंफाल हवाईअड्डे पर दिखाई दिया यूएफओ, भारतीय वायुसेना के 2 राफेल ने किया पीछा

Imphal: जब सारा देश आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने में मशगूल था। उस दौरान मणिपुर की राजधानी इंफाल में भारतीय वायुसेना की गतिविधियां बढ़ गई थीं। वजह थी इंफाल एयरपोर्ट के आसमान पर एक अनजान उड़ती हुई वस्तु नजर आई।

Imphal: इस अनआइडेंटीफाइड ऑब्जेक्ट के नजर आने के बाद वायुसेना के वायु प्रतिरक्षा प्रणाली यानि एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया। काफी देर तक एयरपोर्ट में विमानों का आवागमन रुका रहा, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तीन घंटे तक उड़ान रही बंद

Imphal: मणिपुर के इंफाल में बीर टिकेंद्रजीत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन रविवार को अचानक हड़कंप मच गया। हवाईअड्डे पर अचानक एक यूएफओ दिखाई दिया। इसके कारण तीन घंटे तक उड़ान बंद कर दी गई। गहन जांच के बाद फिर से उड़ानों का संचालन शुरू किया गया।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इंफाल के बीटीआई हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन दोपहर 2.30 बजे से तीन घंटे बीस मिनट के लिए निलंबित कर दिया गया। रविवार दोपहर यूएफओ के बारे में गहन जांच के बाद शाम को उड़ान संचालन हमेशा की तरह फिर से शुरू कर दिया गया।

इंफाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर यूएफओ देखे जाने के बाद दिल्ली और गुवाहाटी से दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है और अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता जाने वाली तीन उड़ानों में देरी हुई है और सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है।

इस रिपोर्ट के बाद तत्काल भारतीय वायुसेना ने अपने दो राफेल फाइटर जेट्स उस UFO की खोज में भेज दिए। भारतीय वायुसेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया कि इम्फाल एयरपोर्ट से सिविलियन ऑफिसर की तरफ से UFO देखे जाने का संदेश मिला। इसके बाद तत्काल हाशीमारा एयरफोर्स बेस से एक राफेल फाइटर जेट को उस तरफ उड़ाया गया, जहां UFO दिखा था।

लेकिन राफेल के राडार पर कोई अनजान विमान या यान नहीं दिखा। न ही पायलट ने आसमान में कोई ऐसी चीज देखी। जैसे ही पहला फाइटर जेट वापस लौटा। डबल चेक करने के लिए दूसरा राफेल भेजा गया। लेकिन उस इलाके और उसके आसपास कोई भी UFO या एलियनशिप नहीं नजर आया।

तत्काल एयर डिफेंस मैकेनिज्म हुआ एक्टिव

Imphal: पूर्वी कमांड ने X पर लिखा कि भारतीय वायुसेना ने एयर डिफेंस रेसपॉन्स मैकेनिज्म को एक्टीवेट कर दिया है। क्योंकि इम्फाल एयरपोर्ट से विजुअल इनपुट्स आए थे। कहा गया था कि 4 बजे के करीब एक UFO एयरफील्ड से पश्चिम दिशा की ओर जाता देखा गया। एयरफोर्स ने जब सर्च अभियान चलाया तो उसे वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि उसके बाद वह छोटी उड़ने वाली वस्तु दोबारा उस इलाके में देखी नहीं गई।

तीन राज्यों और एक देश से सटती है मणिपुर की सीमा

Imphal: इस घटना के बारे में तत्काल वायुसेना को बताया गया था। उसका पूर्वी कमांड शिलॉन्ग में है। मणिपुर की सीमा नागालैंड, मिजोरम और असम से लगता है। इसके अलावा उसकी सीमा पूर्व की तरफ म्यांमार से जुड़ती है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Chhath Puja: बिहार के लखीसराय में छठ पूजा का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार को बनाया निशाना, 2 की मौत; 4 घायल
World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप, भारत को 6 विकेट से दी मात

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।