IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया से मिले पीएम मोदी, खिलाड़ियों का बांधा ढांढस

IND VS AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। 10 मैचों की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करने वाले भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अपना तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन ने भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

IND VS AUS: निर्णायक मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने छठी बार ये प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले को देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे थे। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में गए थे और उनके भावुक होने की तस्वीर भी सामने आई थी।

IND VS AUS: रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी भावुक नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात भी की। इसकी तस्वीर सामने आई है। पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

फोटो शेयर करते हुए रविंद्र जडेजा ने कही ये बात

IND VS AUS: गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल सहीत सपोर्ट स्टाफ के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर साझा करते हुए क्रिकेटर ने लिखा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। कल ड्रेसिंग रूम में उनका दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

मालूम हो कि अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट लिए थे। बता दे कि भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए।

हिट मैन की आंखे दिखी नम

IND VS AUS: टीम इंडिया ने इस विश्व कप के हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में मेडल सेरेमनी आयोजित की। ऐसे में वर्ल्ड कप की आखिरी मेडल सेरेमनी भी आयोजित की गई। इस दौरान खिलाड़ी नम आंखों और टूटे हुए दिल के साथ बैठे नजर आए।

दरअसल, टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूप में खिलाड़ियों को हर मैच के बाद अच्छी फील्डिंग के लिए मेडल दिया जा रहा था। यह ट्रेंड इसी वर्ल्ड कप में शुरू हुआ था। फाइनल के बाद भी फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय टीम के लिए मेडल सेरेमनी रखी। विराट कोहली को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी जोश से भरा वाला माहौल रहता था, लेकिन फाइनल में हार के बाद खिलाड़ी काफी शांत नजर आए।

सबके चेहरे पर काफी उदासी थी। हालांकि कोच ने माहौल को हल्का करने की पूरी कोशिश की। विराट कोहली को बेसट फील्डर का अवॉर्ड मिला। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए। बता दें कि इस हार के बाद मैदान से लौटते हुए रोहित की आंखे भर आई थी।

एक बार फिर 2003 का जख्म हुआ हरा

IND VS AUS: BCCI ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का यह वीडियो अपनी वेबसाइट और एक्स पर भी शेयर किया गया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 2003 का जख्म एक बार फिर ताजा कर दिया।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election 2023: पाली के लोगों को PM मोदी ने किया संबोधित, कांग्रेस पर बोला हमला; कहा- “सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस”
Imphal: इंफाल हवाईअड्डे पर दिखाई दिया यूएफओ, भारतीय वायुसेना के 2 राफेल ने किया पीछा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।