IND VS PAK: भारत-पाक टेस्ट की मेजबानी को इच्छुक है MCC, ऑस्ट्रलिया में हो सकती है दोनों की भिड़ंत

Ind Vs Pak

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच में कोई भी मुकाबला हो और किसी भी खेल में क्यों न हों वो दर्शकों के अंदर रोमांच पैदा कर ही देता है। बात करें कब्बडी, कुश्ती, हाँकी की तब भी भारत और पाकिस्तान के लोगों के अंदर रोमांच पागलपन की हद तक होता है। लेकिन क्रिकेट की बात करें तो बात ही कुछ और है। आपने देखा भी होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होती है तो लंबे समय से ही दोनों देशों के दर्शक उस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते है। उन्हीं दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर आयी है सात समंदर पार ऑस्ट्रलिया से कि अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मेलब्रन क्रिकेट ग्राउंड में दोनों ही चिर-प्रतिद्वंदी दो-दो हाथ करते नजर आएंगे।

IND VS PAK: आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का प्रबंधन देखने वाले एमसीसी और विक्टोरिया की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर हाल में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से बातचीत की थी और अब उसका असर दिखने भी लगा है। एसीबी दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड से टेस्ट मैच को खेलने के संबंध में बात कर रही है।

IND VS PAK:  पीटीआई पर छपी खबर के मुताबिक एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने अक्टूबर में यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच की जबरदस्त सफलता को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के आयोजन में दिलचस्पी दिखाई है।

इन दोनों देशों के बीच खेले गए इस मैच में 90 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे। कुल मिलाकर स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।  फॉक्स ने एसईएन रेडियो से कहा कि ‘‘ निश्चित तौर पर एमसीजी में लगातार तीन टेस्ट मैचों का आयोजन शानदार होगा और हर बार स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हमने इस बारे में जानकारी ली है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘हमने इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है. मैं जानता हूं कि (विक्टोरिया) सरकार ने भी ऐसा किया है. मैं जानता हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह बेहद कठिन है इसलिए मेरा मानना है कि संभवत: यह बहुत बड़ी चुनौती है।’’

IND VS PAK: फॉक्स ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘‘ उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में आईसीसी से बात करता रहेगा और इस पर जोर देता रहेगा और जब आप दुनिया भर में कई स्टेडियमों को खाली देखते हैं तो ऐसे में मुझे लगता है खचाखच भरा स्टेडियम और वहां का माहौल खेल के लिए बेहतर होगा।’’

IND VS PAK: गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने अब तक 58 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 11 मैचों में फतह हासिल की है। और 38 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए।

Overall Test match results

DecadeMatchesResult
IndiaPakistanDrawn
1950s10217
1960s5005
1970s9225
1980s200416
1990s2110
2000s12435
2010s
Total58[J]911[J]38

ये भी पढ़ें…

Tunisha Suicide case Update: शीजान खान को मिला विवादित अभिनेत्री उर्फी जावेद के साथ, कहा- तुनिशा शर्मा कोे धोखा दिया होगा लेकिन मौत के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत
Shri Krishna Janam Bhoomi Vivad: शाही ईदगाह कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि “विवाद का समाधान वार्ता से भी किया जा सकता है”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।