Amit Shah: आतंकी इकोसिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त करने की जरुरत, शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Amit Shah:

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने सेना और सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की या ये कहें कि आतंकवाद को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए हाईलेवल मीटिंग की जिसमें अधिकारी समेत राज्य के गवर्नर भी शामिल रहे।

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी इकोसिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त करने की जरूरत पर जोर दिया है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात और विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में अमित शाह ने साफ कर दिया कि आतंकियों और अलगाववादियों के पूरे सपोर्ट सिस्टम को खत्म करना होगा। केंद्र शासित प्रदेश का विकास और आम आदमी की भलाई तभी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Amit Shah: बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ घुसपैठ में मार गिराए जाने के बाद हुई इस बैठक को अहम माना जा रहा है। बैठक में अमित शाह, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और गृह सचिव अजय भल्ला के साथ साथ खुफिया ब्यूरो रा के प्रमुख भी मौजूद थे। इनके साथ ही सुरक्षी एजेंसियों गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर के कई वरिष्ट अधिकारी भी मौजूद थे।

जम्मू कश्मीर की ओर से विस्तृत प्रजेंटेशन सेकर सुरक्षा के हालात और आतंका घटनाओं में आ रही कमी का ब्योरा पेश किया गया। साथ ही विकास योजनाओंं का लाभ शत प्रतिशत जनता तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकीरी दी गई।

बैठक में अमित शाह ने साफ कर दिया कि सिर्फ आतंकियों के सफाए और आतंका घटनाओं में कमी से काम नहीं चलेगा बल्कि आतंकियों और अलगाववादियों के पूरे इको सिस्टम को ध्स्त करना होगा।

उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति सिर्फ आतंकियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसके पूरे इको सिस्टम पर क्रियान्वित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक इस सिस्टम को ध्वस्त नहीं किया जाता, तब तक आतंक के विरुद्ध लड़ाई पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की जनता की भलाई के लिए इसे अंजाम तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ तैयार सुरक्षा ग्रिड और अन्य पहलुओं की समीक्षा की और उन्हें बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए।

जम्मू-कश्मीर की विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अमित शाह ने इन्हें समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय स्कीमों को 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने को कहा, ताकि इससे कोई वंचित न रह जाए। जम्मू-कश्मीर के साथ ही शाह ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चल रहीं विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की।

यह भी पढ़ें

Tunisha Suicide case Update: शीजान खान को मिला विवादित अभिनेत्री उर्फी जावेद के साथ, कहा- तुनिशा शर्मा कोे धोखा दिया होगा लेकिन मौत के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत
Rahul Gandhi Security Lapse: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को सुरक्षा के लिए लिखी चिट्ठी

 

 

 

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ