Anju Nasrullah Love Story: हाई सिक्योरिटी तोहफा पाकिस्तान में अंजू का स्वागत जांच एजेंसियों के दायरे में, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Anju Nasrullah Love Story

Anju Nasrullah Love Story: फेसबुक पर बने अपने दोस्त से शादी करने गई भारतीय महिला अंजू पर खुफिया एजेंसी ने अपनी जांच तेज कर दी है। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अंजू का मामला कानून के काफी सारे नियम कानूनों का उल्लंघन करते हैं। पाकिस्तान में जो अंजू का भव्य स्वागत हुआ है। वह किसी आम नागरिक को नहीं दिया जाता है। इस प्रकार का भव्य स्वागत पहले से प्रायोजित किया गया लग रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान में अंजू का जिस तरीके से भव्य स्वागत किया गया है। वही किरदारों ने अंजू का वीजा बनवाने में भी मदद की होगी।

Anju Nasrullah Love Story: सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अंजू को भारत में रहते हुए गाइड किया जा रहा था। कि उसको कैसे पाकिस्तान का वीजा अप्लाई करना है। किस रास्ते के जरिया उसको पाकिस्तान में दाखिल होना है। यही वजह है कि अंजू ने भारत-पाकिस्तान सीमा अटारी सेक्टर से पाकिस्तान में दाखिल होने का रास्ता चुना। क्योंकि यहां से अक्सर टूरिस्ट जो कि यूरोपियन या अमेरिकन देश के होते हैं और व्यापार के सिलसिले में लोग भारत से पाकिस्तान में दाखिल होते हैं।

Anju Nasrullah Love Story: सीमा को इसी तर्ज पर टूरिस्ट वीजा के तहत वाघा बॉर्डर आने को कहा गया। ताकि वहां की सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का शक ना हो कि उसकी मदद किसी और ने किया है। इससे पहले भारत से पाकिस्तान गई भारतीय महिला जो कि वहां पर गायब हो गई है, वह विशेष धार्मिक यात्रा के तहत जत्थे में जाती थीं, लेकिन अंजू के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं थे, इसलिए उसे वाघा बॉर्डर से भेजा गया।

Anju Nasrullah Love Story: भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अंजू के सोशल मीडिया अकाउंट को भी चेक कर रही है। कि पिछले 6 महीने में वह किन किन लोगों के संपर्क में रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि जब उसने पाकिस्तान के वीजा के लिए अप्लाई किया था। तो उसकी मदद किसने की थी। यह भी जांच एजेंसियों के दायरे में है। अंजू के पाकिस्तान जाने पर कौन-कौन से सुरक्षा एजेंसियों के जवान वहां पर मौजूद थे। यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

Anju Nasrullah Love Story: ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान में अंजू को जिस तरीके की सुरक्षा मिल रही है वैसे किसी आम इंसान को वहां पर नहीं मिलती है। यहां तक कि अगर कोई विदेश से भी आया है। तो उसको इस तरीके से सुरक्षा नहीं मिलती है। यहां तक कि ऊपरी दीर इलाके के पास निचले दीर इलाके में एक चीन की महिला पाकिस्तानी युवक के साथ रहने आई है। उसके साथ इस तरीके का रवैया नहीं अपनाया जा रहा है। इन्हीं सब कारणों से अंजू जांच और सुरक्षा एजेंसियों के घेरे में आ गई है।

Anju Nasrullah Love Story: गौरतलब है कि पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद बीते 25 जुलाई को अपने दोस्त से शादी कर ली। और अब उसका नया नाम फातिमा है।अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही थी।दोनों 2019 में दोस्त बने थे। इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई।

Written By- Juhi Pandit.

ये भी पढ़ें…

Mewat Violence: नूंह में हिंसा पर कांग्रेस ने की पीएम मोदी से अपील, सिंघवी ने कहा-‘दो मणिपुर एक देश में नहीं रह सकते’

Delhi Ordinance Bill: ‘दिल्ली सेवा बिल’ लोकसभा में पेश, कांग्रेस ने किया विरोध

 

 

 

By खबर इंडिया स्टाफ