Asduddin Owaisi: AIMIM अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा-“अगर राहुल मर गया है तो यात्रा में जो घूम रहा है वो”…

Asduddin Owaisi

Asduddin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के बयान कि पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “अगर राहुल मर गया है तो यात्रा में जो घूम रहा है वो जिन्न है क्या?” आपको बता दें कि राहुल गांधी ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि “उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला’ और उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है।”

Asduddin Owaisi: ओवैसी ने राहुल की सर्दी में टी-शर्ट पहनने वाले मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि वह 50 साल के हो चुके हैं और कहते है कि उन्हें सर्दी नहीं लगती, जबकि राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी टी-शर्ट वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे है और  ओवैसी को कांग्रेस बीजेपी की टीम बी बताती है।”

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने टी-शर्ट को लेकर कहा था कि “इनको अभी तक समझ नहीं आ रही बात सफेद टी-शर्ट क्यों पहना है। भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई सुबह-सुबह क्या हुआ? 6 बजे हम नकलते है तीन गरीब बच्चे जो मेरे पास आ गए फटी हुई शर्ट थी। जब मैने उनको ऐसे पकड़ा, हाथ लगया वो फोटो लेना चाहते थे।जेसे मैने उनको पकड़ा वो ठंड से कांप रहे थे। फिर मैने देखा पतली सी शर्ट थी उस दिन मैने फैसला ले लिया कि जब तक मैं नहीं कांपूगा मैं टी-शर्ट नहीं पहनूंगा। मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं जब तक वो स्वेटर नहीं पहनेंगे मैं भी स्वेटर नहीं पहनूंगा….”

 भारत जोड़ो यात्रा: समापन 30 जनवरी को होगा

30 जनवरी को यात्रा समाप्त होगी 
’भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी। यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है और अब पंजाब में यात्रा चल रही है।

ये भी पढ़ें..

Gurugram: दो महीने से नाबालिग लड़की गायब, मां बोली- “साहब! हमारी बेटी चली गई, पुलिस कुछ नहीं कर रही
MV Ganga Vilas: पीएम मोदी ने रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई, कहा- ‘भारत में पर्यटन का स्वर्णिम दौर शुरू हुआ’
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।