MV Ganga Vilas: पीएम मोदी ने रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई, कहा- ‘भारत में पर्यटन का स्वर्णिम दौर शुरू हुआ’

MV Ganga Vilas:
MV Ganga Vilas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई। इसके मद्देनज़र वाराणसी के संत रविदास घाट पर जश्न मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरीए हुए और उनके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हुए।

MV Ganga Vilas: पीएम मोदी ने वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाने के साथ ही गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा और एक एलिवेटेड रोड का लोकार्पण भी किया।

एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कहा कि ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा। ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है।”

पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विलास क्रूज की शुरुआत से भारत में पर्यटन का स्वर्णिम दौर शुरू हुआ है और इससे देश के पूर्वी हिस्से को भारत का ग्रोथ इंजन बनने में मदद मिलेगी। विकसित भारत के लिए सशक्त कनेक्टिविटी जरूरत है।”

 उन्होंने कहा कि ये क्रूज यहां के विकास की नई धारा तय करेगा और इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को भारत यात्रा का नया अनुभव मिलेगा।

MV Ganga Vilas: पीएम मोदी ने आगे कहा कि “ये क्रूज़ जहां से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा। क्रूज़ टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं।”
पीएम ने कहा कि “ये गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है। यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा।”
वहीं केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज का दिन दुनिया की रिवर क्रूज के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि ये दुनिया का सबसे लंबा सफर होगा। ये UP,बिहार, झारखंड, प.बंगाल, बांग्लादेश से होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस सफर के जरिए सिर्फ पर्यटन का ही रास्ता नहीं बल्कि व्यापार का भी रास्ता खुलेगा।”
MV Ganga Vilas: वहीं असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जिस रिवर क्रूज की आज शुरुआत हो रही है ये काशी से असम को भी जोड़ रहा है। इस क्रूज में जो यात्री आएंगे उन्हें मां कामाख्या का दर्शन करने को मिलेगा और काजीरंगा आदि को देखने को मिलेगा।”
MV Ganga Vilas: वहीं यूपी के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस अवसर पर कहा कि “पिछले तीन दिनों में रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का दौरा कर संस्कृति का अनुभव किया। प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।