Azam Khan: रामपुर जेल में आजम खान की नई पहचान,जानें कैदी नंबर और क्या हुआ पहली रात

Azam Khan

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को रामपुर की जिला अदालत ने सात साल की सजा सुनाई है। फिलहाल तीनों यूपी के रामपुर जिला जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन की तरफ से कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक आजम खान और अब्दुल्ला आजम को एक बैरक में साथ रखा गया है और आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को अलग महिला बैरक में रखा गया है, तीनों को सामान्य बैरकों में ही रखा गया है।

Azam Khan: छात्र राजनीति से शुरू हुआ सियासी कॅरियर अब ढलान पर आ गया है। पिछले तीन साल से लगातार आजम खां सियासी विरोधियों के ऐसे निशाने पर आए कि वह संभल नहीं पाए। कभी उनके नाम की तूती बोलती थी। सपा सरकार में वह मिनी मुख्यमंत्री के रूप में भी प्रसिद्ध हुए। उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया।

आजम खान की पहचान बिरला नं- 338

 

Azam Khan: वह यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति भी हैं। 40 साल के सियासी सफर में हालांकि उन्होंने कई सियासी उतार चढ़ाव देखे। मगर, अब ऐसा भी देखना होगा शायद इसकी कल्पना तो खुद आजम परिवार ने भी नहीं की होगी। दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में अदालत उन्हें सात साल की कैद सजा सुना चुकी है। बुधवार शाम को उनको व उनके परिवार के दोनों सदस्यों को कैदी नंबर भी आवंटित कर दिए गए थे। सपा नेता आजम खान को कैदी नंबर 338, अब्दुल्ला आजम को कैदी नंबर 339, जबकि उनकी पत्नी डा. तजीन फात्मा को कैदी नंबर 340 का तमगा दिया गया है।

Azam Khan: किया गया मेडिकल चेकअप

Azam Khan: आजम खान और उनकी पत्नी तजीन फातिमा ने घर से अपनी दवाई मंगवाने के लिए जेल प्रशासन से कहा है। कुछ दवाई उन्हें जेल में डॉक्टर ने उपलब्ध भी कराई हैं। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की है. सभी टेस्ट सामान्य पाए गए हैं। मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी डॉक्टरों ने जानकारी ली है।

जेल में क्या हुआ?

Azam Khan: जेल सूत्रों के मुताबिक रात में जेल मैनुअल के मुताबिक खाने के लिए दाल रोटी दी गयी थी लेकिन आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम ने खाना नहीं खाया। सुबह आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने नाश्ता साथ में किया। देर रात तक आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम जागते रहे। रात 3 बजे के बाद दोनों सोये और सवेरे जाग गये रात में दोनों को ओढ़ने के लिए चादर और कंबल दिए गये थे।

आजम से मिलने नहीं पहुंचा कोई

 

Azam Khan: जेल में बंद सपा नेता आजम खां और उनके परिवार से मिलने पहले दिन कोई नहीं पहुंचा। जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि बुधवार को जेल में उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा है।

जेल प्रशासन ने शासन को भेजी रिपोर्ट

 

Azam Khan: रामपुर जेल में सपा नेता आजम खां के आने और उसके बाद यहां की संवेदनशीलता बढ़ने को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जेल अधीक्षक का कहना है कि यह रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें…

MP Election 2023: I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ गई दरार, कमलनाथ ने कहा-“अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश…” वहीं अखिलेश ने लगाया विश्वासघात का आरोप
Virat Kohli: विराट का शतक पूरा करने के लिए सिंगल रन ना लेने पर केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।