Leo: कॉलीवुड के विजय थलापति की लियो ने बॉक्स ऑफिस पर मारी दहाड़, तोड़ा जवान और जेलर का रिकॉर्ड

Leo: थलापति विजय की फिल्म लियो (Leo) सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये इंतजार खत्म हो चुका है और पहले दिन विजय के फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है। फिल्म ने बंपर कमाई की है। लियो कॉलीवुड की इस साल की अब तक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। लियो ने वर्ल्डवाइ़ड भी धमाकेदार कलेक्शन किया है। खबरों की मानें, तो फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया है।

Leo: ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार फिल्म आने वाले वीकेंड पर नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती है। फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विजय दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं। फिल्म को लेकर सुबह के शो से ही क्रेज देखने को मिल रहा था। ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को लेकर दर्शक उत्साहित दिखे। सामने आए आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन विश्वभर में 145 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है।

Leo: आपको बता दें कि लियो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में रिलीज किया गया है। फिल्म में तलपति विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और सैंडी सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। लियो के साथ और भी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनसे तलपति विजय की फिल्म को मुकाबला करना होगा।

थलाइवा की ‘जेलर’ हो गई पीछे

Leo: ट्रेढ एनालिस्ट्स की ओर से सामने आ रहे शुरुआती नतीजों की बात करें तो थालापति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने 145 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘जेलर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 140 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था. ’लियो’ ने इंडिया में 74 करोड़ और ओवरसीस में 66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सैकनिल्क के अनुसार, साउथ बेल्ट में फिल्म ने तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद ’लियो’ ने केरल में 12.50, कर्नाटक में 14.50, आंध्रप्रदेश-तेलंगाना में 17 करोड़ रुपये की कमाई की।

दुनिया भर में किसी कॉलीवुड फिल्म को पहली बार इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। ये फिल्म विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है। फिल्म लियो के कलेक्शन से विजय ने अपनी पिछली दो फिल्मों बीस्ट और सरकार के कलेक्शन को बीट कर दिया है। लगभग 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 900 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

पठान, केजीएफ 2 से आगे कॉलीवुड की फिल्म लियो 

Leo: लियो ने हिंदी बेल्ट में 68 करोड़ की कमाई कर पठान (57 करोड़), केजीएफ 2 (53.95 करोड़) और वाॅर (53.35) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस रेस में अभी भी जवान आगे है। जवान ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Azam Khan: रामपुर जेल में आजम खान की नई पहचान,जानें कैदी नंबर और क्या हुआ पहली रात
MP Election 2023: I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ गई दरार, कमलनाथ ने कहा-“अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश…” वहीं अखिलेश ने लगाया विश्वासघात का आरोप

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।