Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा दांव जातीय जनगणना के ऑकड़े किए जारी, वहीं गिरीराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Bihar News
Bihar News: बिहार में हुए जातीय जनगणना के ऑकड़े जारी करते हुए बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि “बिहार में हुई जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी हो गई है। बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: यह रिपोर्ट भ्रम के अलावा कुछ नहीं…

Bihar News: बिहार सरकार द्वारा जातीगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  “जातीय जनगणना बिहार की गरीब जनता में भ्रम फैलाने के सिवा कुछ नहीं है। नीतीश कुमार के 15 साल और लालू यादव के 18 साल के अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों का क्या उद्धार किया, कितने लोगों को नौकरी दी। यह रिपोर्ट भ्रम के अलावा कुछ नहीं।”

Bihar News: बिहार सरकार ने जाति जनगणना की रिपोर्ट की पेश

 

Bihar News: गौरतलब है कि बिहार सरकार ने जाति जनगणना की रिपोर्ट आज जारी कर दी है। पिछले काफी वक्त से जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग की जा रही थी। राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। सरकार ने अलगअलग जातियों की जनगणना रिपोर्ट को जारी कर दिया है। आइए जानते हैं बिहार में किस जाति की कितनी आबादी है।

  • मुसलमान– 17. 7088 फीसदी
  • यादव– 14. 2666 फीसदी
  • कुर्मी– 2.8785 फीसदी
  • कुशवाहा– 4.2120 फीसदी
  • ब्राह्मण– 3.6575 प्रतिशत
  • भूमिहार– 2.8683 प्रतिशत
  • राजपूत– 3.4505 प्रतिशत
  • मुसहर– 3.0872 प्रतिशत
  • मल्लाह– 2.6086 फीसदी
  • बनिया– 2.3155 फीसदी
  • कायस्थ– 0.60 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत
  • पिछड़ा वर्ग 27.12 प्रतिशत
  • अनुसूचित जाति के 19.6518 प्रतिशत
  • अनुसूचित जनजाति 1.6824 प्रतिशत
  • सवर्ण 15.5224 प्रतिशत
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।