राजस्थान: चितौड़गढ़ में पीएम मोदी ने 7000 करोड़ रू की परियोजनाओं का अनावरण किया, कहा-“बीजेपी आएगी समृद्ध राजस्थान बनाएगी”

राजस्थान
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चितौड़गढ़ में अपनी सार्वजनिक रैली के स्थल पर एकत्रित लोगों का अभिवादन किया और इसके बाद पीएम मोदी ने मंच पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। जनसभा में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया।

पीएम मोदी:राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी…

रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है और साथ ही राजस्थान की सरकार पर जमकर हमला बोला।” 

पीएम मोदी: राजस्थान में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “CM अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खुद गहलोत जी को भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही भाजपा को बधाई दे दी है। उनकी गुजारिश है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं। मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि राजस्थान में भाजपा सत्ता में आएगी।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।