PM Modi in Gwalior: पीएम मोदी ने दी 19 हजार करोड़ रू की योजनाओं की सौगात, “ये लोग देश की प्रकृति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत”

PM Modi In Gwalior

PM Modi in Gwalior: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे वहां उन्होंने 19,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की रैली के दौरान हजारों की संख्या में लोग मोदी को सुनने के लिए आए थे। पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “मध्य प्रदेश का विकास वो लोग नहीं कर सकते, जिनके पास न तो कोई नई सोच है न विकास का रोड मैप है इन लोगों का सिर्फ एक ही काम है देश की प्रकृति से नफरत, भारत की योजनाओं से नफरत, अपनी नफरत में ये देश की उपलब्धियों को भी भूल जाते हैं।”

 

PM Modi in Gwalior: विकास विरोधी इन लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे

PM Modi in Gwalior: पीएम मोदी ने कहा कि “विकास विरोधी इन लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे, 60 साल कोई कम समय नहीं होता है। अगर 9 वर्षों में इतना काम हो सकता है, तो 60 साल में कितना हो सकता है और उनके पास भी मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए, ये उनकी नाकामी है।”

पीएम मोदी: मोदी ने बहनों को गारंटी दी थी और आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक सच्चाई

PM Modi in Gwalior: उन्होंने कहा कि “पहले अनेक सरकारें आई गईं, हमारी बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के झूठे वादे कर बार-बार वोट मांगे गए। लेकिन ससंद में साजिश करके कानून बनाने से रोका गया। लेकिन मोदी ने बहनों को गारंटी दी थी और आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक सच्चाई बन चुका है।”

पीएम मोदी: हमारा लक्ष्य एमपी को देश के टॉप 3 राज्यों में..

PM Modi in Gwalior: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से देश के टॉप 10 राज्यों में लाई है और यहां से हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में ले जाने का है और साथ ही उन्होंने कहा कि

मोदी ने गारंटी दी है कि अगले कार्यकाल में दुनिया की टॉप इकोनॉमी में एक नाम हमारे हिंदुस्तान का होगा। इससे भी सत्ता भूखे कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।”

पीएम मोदी: ग्वालियर, चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए कई वीर संतानें दी

 

PM Modi in Gwalior: पीएम ने आगे कहा कि “ग्वालियर ने देश के लिए एक से एक क्रांतिवीर दिए हैं। ग्वालियर, चंबल ने राष्ट्र रक्षा के लिए, हमारी सेना के लिए अपनी वीर संतानें दी हैं। ग्वालियर ने भाजपा की नीति और नेतृत्व को भी आकार दिया है।”

 

ये भी पढ़ें…

Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा दांव जातीय जनगणना के ऑकड़े किए जारी, वहीं गिरीराज सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने चितौड़गढ़ की रैली में राजस्थान सरकार पर जमकर साधा निशाना
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।