Bihar: सदन में जहरीली शराब मौत मामले के सवाल पर आग बबूला हुए नीतीश कुमार,भाजपा ने घेरा

Bihar

Bihar: विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। उनमें से एक मुद्दा शराबबंदी का है जिस पर सदन में भाजपा नेता ने चर्चा की तब ही बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपना आप खो दिया।

आपको बता दें कि आज विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार के शराब बंदी की नीति पर सवाल उठा दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनका ये सवाल इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे।

Bihar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा,”नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की ज़रूरत है। इसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ दंड देने के तरीके को भी बदलने की ज़रूरत है।”

Bihar: वहीं बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कहा कि “जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें…

Jammu Kashmir: फारूक ने कुरान का भी किया जिक्र, कहा- “राम केवल भारत और हिंदूओं के ही नहीं हैं…”
Bareilly News: शराब के साथ दो युवक चखने में चबा गये पिल्लों के कान व पूंछ, मुकदमा दर्ज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।