Bilawal Bhutto Statement On Modi: पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर बुरी तरह घिरे बिलावल ने दी सफाई, कहा- “मैंने मोदी के लिए ‘गुजरात का कसाई’ शब्द ईजाद नहीं किया”…

Bilawal Bhutto Statement On Modi

Bilawal Bhutto Statement On Modi: भारत के पीएम नरेंद्र दास मोदी पर की गई अपनी हालिया विवादित टिप्पणी का बचाव करते हुए पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं केवल एक ऐतिहासिक तथ्य का जिक्र कर रहा था।

Bilawal Bhutto Statement On Modi: पाकिस्तान के विदेशमंत्री भुट्टो ने ब्लूमबर्ग के पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि “जो मैंने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा था, वो एक ऐतिहासिक तथ्य की बात थी, मैं वो ही बात कर रहा था” और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ” मैंने जो कमेंट किया, वो मेरा अपना नहीं था… वो शब्‍द मेरे नहीं थे, मैंने मोदी के लिए ‘गुजरात का कसाई’ शब्द ईजाद नहीं किया था। गुजरात दंगों के बाद भारत में मुसलमानों ने ही मोदी के लिए उस शब्द का इस्तेमाल करते हुए संबोधित किया था।”

Bilawal Bhutto Statement On Modi: इससे पहले बिलावल भुट्टो के गुजरात के कसाई वाले बयान के बाद बिलावल के समर्थन में पाकिस्तान की मंत्री शज़िया मरी ने ज़हर उगला और भारत को परमाणु बम की धमकी तक दे डाली । शाज़िया मरी ने कहा है हमारा न्युक्लियर स्टेटस ख़ामोश रहने के लिए नहीं है।उन्होंने शांति प्रिय देश भारत को धमकी तक दे डाली।

दरअसल शाज़िया मरी बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रही थी, तब उन्होंने भारत के खिलाफ ज़हर उगला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं बल्कि हिन्दुस्तान में जो मौजूदा सरकार है ,उसके खिलाफ हमारी शिकायत हैं ,उन्होंने कहा है के आप बार-बार पाकिस्तान के खिलाफ इल्जाम लगाते रहेंगे और पाकिस्तान चुपचाप सुनता रहेगा तो ऐसा नहीं होने वाला।

Bilawal Bhutto Statement On Modi: पाकिस्तान की  मंत्री शाजिया ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि “सुधर जाओ, बिलावल भुट्टो के पुतले जलाने की धमकी दे रहे हो, जबकि तुम्हारे तो खुद के पुतले हिंदुस्तान में जल रहे हैं, एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री को टारगेट किया गया है।”

उन्होंने ये भी कहा कि “सीधे-सीधे मोदी सरकार को धमकी दे डाली है कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो फिर उसको मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा। हमको जो न्यूक्लियर स्टेट का दर्जा मिला है वो खामोश रहने के लिए नहीं मिला है।पाकिस्तान जवाब देना भी जानता है।”

हालांकि 24 घंटे के बाद ही पाकिस्तान की फेडरल मिनिस्टर शाजिया नें अपने बयान से पलटी मारते हुए एक ट्वीट करके अपना बचाव करते हुए कहा था कि है कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार न्यूक्लियर देश है।

 

Bilawal Bhutto Statement On Modi: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बिलावल ने पीएम मोदी को ‘गुजरात का कसाई’ बताया था। उन्होंने पीसी के दौरान कहा था कि 2002 में गुजरात में 2,000 से ज्‍यादा मुसलमानों के नरसंहार के लिए दंडित किए जाने के बजाय, मोदी को इनाम के तौर पर भारत का प्रधानमंत्री बना दिया गया। जिसके जवाब में भारत के विदेश मंत्री से पकिस्तान ने अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती भी करवाई थी।

ये भी पढ़ें…

Rubina Murder Case: दिलदार अंसारी ने किया हिंदू लड़की रूबिना का बड़ी बेरहमी से कत्ल, लाश के किए 50 टुकड़े
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।