PM Modi: पीएम मोदी आज करेंगे बदायूं में जनसभा को संबोधित,राजनाथ सिंह भी करेंगे बरेली में चुनाव का प्रचार

PM Modi: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार का शोर थमने के बाद अब सियासी दलों अगले चरण के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी से लेकर मध्य प्रदेश तक ताबड़तोड़ रैलियां करनेवाले हैं। पीएम मोदी रैली की शुरुआत सुबह 11.30 बजे मुरैना से करेंगे, उसके बाद दोपहर सवा एक बजे आगरा के कोठी मीना बाजार ग्राउंड पर पीएम की रैली होगी। आज की तीसरी रैली शाम साढ़े तीन बजे बरेली के आंवला में होगी और पीएम चौथी रैली शाम सवा पांच बजे शाहजहांपुर में करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे करेंगे कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद दोपहर 3.30 बजे लोकसभा आंवला के सैनिक पड़ाव आलमपुर जाफराबाद, देवचरा में लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में बदायूं और आंवला लोकसभा की संयुक्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी शाम 5.15 बजे शाहजहांपुर में प्रस्तावित विशाल जनसभा के लिए बरेली मोड़ स्थित मोदी ग्राउण्ड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

PM Modi:– दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिलक से ही शाहाबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे।
– लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से ही कांठ व जलालाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– पीलीभीत की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए झुमका मीरगंज, मिलक, शाहाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– बदायूं से बरेली होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
– बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन शाहाबाद, मिलक होते हुए झुमका बडा बाईपास से बरेली आएंगे।
– बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज, निजी बस थाना फतेहगंज पूर्वी से बडा बाइपास, इन्वर्टिस, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेगी।- बरेली से बदायूं जाने
वाली रोडवेज, निजी बस सेटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाइपास, फतेहगंज पूर्वी से बदांयू-दातागंज मार्ग से होते हुए बदायूं जा सकेगी।
– बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बदायूं, जलालाबाद, कांठ, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे।

राजनाथ सिंह लखीमपुर खीरी में करेंगे जनसभा को संबोधित

PM Modi: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 1.40 बजे वह भारतीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, कस्बा राजपुर, कानपुर देहात में लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रामशंकर कठेरिया के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट मे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम चार बजे एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम भुवनेश्वर में होगा जहां वह वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

Written By- Swati Singh

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: क्या हैदराबाद के तूफान को रोक पाएगी बैंगलोर, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में गुजरात को 4 रनों से हराया, सुदर्शन-मिलर पर भारी पड़े अक्षर और पंत, आखिरी ओवर में नहीं बने 19 रन

By Poline Barnard