BJP Plan: PM मोदी ने मंत्रियों को दिया ‘मंत्र’, 2024 के लोकसभा चुनाव का हुआ शंखनाद

BJP Plan

BJP Plan: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है संसद के सत्र के दौरान पीएम मोदी ने अपने सांसदों को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने के मंत्र दिए पीएम मोदी के पूरे संबोधन के दौरान फोकस गांव, किसान, मुसलमान, भ्रष्टाचार, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर रहा जिसके चुनावी मायने निकाले जाने लगे हैं।

भाजपा सांसदों के साथ की समीक्षा बैठक

BJP Plan: बुधवार को भी पीएम आवास पर मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा के सीनियर नेताओं के साथ पीएम मोदी की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत अन्य नेता शामिल रहेइस मीटिंग में समान आचार संहिता (UCC), सरकार और संगठन में बदलाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव समेत अन्य अहम मसलों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी एक्शन मोड में

BJP Plan: बता दें कि बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है, जिसकी अगुवाई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में पीएम मोदी फुल एक्शन मोड में हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से बैठक में कहा है। कि वह मंत्रालय में प्रोग्रेसिव और क्रिएटिव आइडिये पर फोकस करें और इसी नीति के साथ आगे बढ़ें. साथ ही योजनाओं को गरीब और मिडिल क्लास पर फोकस करते हुए ही बनाएं. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को अपने क्षेत्र में छोटी बैठकें, सेमिनार करने के भी निर्देश दिए हैं।

सकारात्मकता से ही जीत संभव

BJP Plan: पीएम मोदी ने अपने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत का बस एक ही मंत्र है पार्टी सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाना चाहिए और जनता के मुद्दों से जुड़े रहना चाहिए प्रधानमंत्री ने इस दौरान राजनीति में सफलता के लिए सकारात्मकता का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता से राजनीति में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। सकारात्मकता हमेशा अवसरों के नए नए द्वार खोलती है। भाजपा ने अपनी स्थापना के बाद से ही सकारात्मकता अपनाई और सकारात्मक राजनीति की।

Written By: Didhiti Sharma 

ये भी पढ़े..

India Vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं हुआ चयन अभिमन्यु का छलका दर्द,सिलेक्टर्स की सराफराज को नसीहत
NDMC: दिल्ली से मिटा मुगल बादशाह का नाम, औरंगजेब लेन का नाम बदलकर हुआ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन

 

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'