BCCI: चीफ सेलेक्टर्स नहीं बनेंगे सहवाग, अब इस खिलाड़ी की लग सकती है लाॅटरी

BCCI

BCCI: बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के लिए आवेदन निकाले हैं, लेकिन कई दिनों से अटकलों का बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नए चीफ सेलेक्टर बनने जा रहे हैं। इस बीच इन अटकलों पर सहवाग ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। टीओआई के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा है कि बीसीसीआई की तरफ से मुख्य चयनकर्ता के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है।

BCCI: फिलहाल शिवसुंदर दास के पास है भूमिका

BCCI: स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद से यह पद खाली है और फिलहाल शिवसुंदर दास कार्यवाहक तौर पर मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं हालांकि अब ऐसी चर्चा है कि शुक्रवार को अजित अगरकर को मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने का ऐलान किया जा सकता है बता दें कि अगरकर भी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की ही तरह मुंबई के हैं पहले ऐसी खबरें भी थीं कि बोर्ड ने इस पद के लिए विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग से संपर्क किया है हालांकि वीरू ने ऐसी खबरों को कोरी अफवाह ही बताया।

Asia Cup और World Cup के लिए टीम चुनने की होगी जिम्मेदारी

BCCI: अजित अगरकर के पद संभालते ही उन्हें सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम चुननी होगी पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी जाने वाली टीम पर पूरे देश की नजर होगी मुंबई के अगरकर और रोहित शर्मा की इस जोड़ी पर पूरे देश की नजर रहने वाली है फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल भारतीय टीम ही अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल में ट्रॉफी उठाए बताया जा रहा है कि 30 जून को औपचारिक तौर पर मुख्य चयनकर्ता के साथ ही महिला टीम के लिए हेड कोच के नाम का भी ऐलान हो जाएगा।

पहले सहवाग का नाम आया था सामने

BCCI: आपको बता दें कि अजीत आगरकर से पहले इस पद के लिए भारत की ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम चर्चा में आया था, लेकिन सहवाग ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनसे किसी अधिकारी ने अब तक इस पद के लिए आवेदन के लिए नहीं कहा है। जिसके बाद अजित अगरकर का नाम अब सामने आया है।

अगरकर के पास है खासा अनुभव

BCCI: अजीत अगरकर के पास एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छी खासी अनुभव है। वह इससे पहले दिल्ली कैप्टन की कोचिंग भी कर चुके हैं। अगर अजीत आगरकर को जिम्मेदारी मिलती है तो उन्हें सबसे बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट विश्व कप के लिए टीम चुनने होगी। वहीं आगामी एशिया कप और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी टीम के सिलेक्शन को लेकर लोगों की नजर उनपर बनी रहेगी इसके अलावे कप्तान रोहित शर्मा जो कि मुंबई से आते हैं उनका चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के साथ कैसी जोड़ी बनती है इस पर भी लोगों का नजर बना रहेगें।

अजित अगरकर का क्रिकेट करियर

BCCI: अजित अगरकर का क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है। उनके नाम 26 टेस्ट मैचों में 59 विकेट हैं। अजित अगरकर ने 191 वनडे मैचों में 288 विकेट निकाले हैं। आईपीएल के 42 मैचों में वह 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक भी लगाया है।

Written By- Vinit Attri.

ये भी पढ़ें…

India Vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में नहीं हुआ चयन अभिमन्यु का छलका दर्द,सिलेक्टर्स की सराफराज को नसीहत
BJP Plan: PM मोदी ने मंत्रियों को दिया ‘मंत्र’, 2024 के लोकसभा चुनाव का हुआ शंखनाद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।