NDMC: दिल्ली से मिटा मुगल बादशाह का नाम, औरंगजेब लेन का नाम बदलकर हुआ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

Dr. APJ Abdul Kalam

NDMC: लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली इलाके से औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया है। इसी के साथ दिल्ली से मुगल बादशाह का नामो निशा मिट गया है। इसे लेकर बीते बुधवार(28 जून 2023) को एनडीएमसी की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। करीब दो वर्ष पहले एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम कर दिया था।

बुधवार को हुई एनडीएमसी की बैठक में लेन का नाम बदलने के अलावा गोल मार्केट को म्यूजियम बनाने और कर्मचारियों को पदोन्नति देने व अनुबंध के आधार पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने समेत अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। वहीं लेन के नाम में बदलाव होने के बाद गुरुवार को नए बोर्ड लगा दिए गए।

NDMC: एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, “प्रस्ताव को नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के तहत मंजूरी मिली है, जिसके तहत औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया है। लोगों की भावनाओं का सम्मान करने, हमारे समय के महान पुरुषों और महिलाओं को पहचानने और उनका सम्मान करने की आवश्यकता को देखते हुए अतीत में मार्गों, सड़कों और संस्थानों का नाम भी बदला गया है।”

पहले भी बदले गए हैं कई रोड के नाम

NDMC: दरअसल औरंगजेब लेन सेंट्रल दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है। आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा शासनकाल में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ, रेसकोर्स रोड का नाम अब लोक कल्याण मार्ग, डलहौजी रोड का नाम बदलकर दाराशिकोह मार्ग, तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक किया जा चुका है।

वहीं अब तुगलक रोड को श्री गुरु गोविंद सिंह मार्ग, अकबर रोड को महाराणा प्रताप मार्ग, बाबर लेन को 18 साल की उम्र में फांसी चढ़ने वाले क्रांतिकारी खुदीराम बोस के नाम पर, हूमांयू रोड को महर्षि वाल्मीकी मार्ग और शाहजहां रोड को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत मार्ग में बदलने की मांग चल रही है जिसे पूरा किया जाना बाकी है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश संगठन पहले ही मांग उठा चुका है।

ये भी पढ़ें… 

Adipurush Film: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देशक को फटकार,कहा- हिन्दुओं की सहनशीलता की परीक्षा क्यों ले रहे हैं

UP News: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर CM योगी ने दिए सख्‍त निर्देश, तय स्थान पर ही होगी कुर्बानी

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'