Delhi Mayor Election: नए मेयर की आस में बैठे दिल्ली वाले, वहीं आप-बीजेपी कर रहे धरना प्रदर्शन

Delhi Mayor Election

Delhi Mayor Election: एमसीडी मेयर का पद कोई छोटा-मोटा पद नहीं है। एमसीडी के मेयर के पास कई शक्तियां होती है। इसलिए सारा खेल अब ताकत का हो गया है। शुक्रवार 6 जनवरी को मेयर चुनाव से पहले ही हंगामा हो गया था।

आपको बता दें कि सत्या शर्मा के शपथ लेने पर हंगामा हुआ था। आप पार्टी का कहना है कि बीजेपी के मनोनीत पार्षदों का पहले शपथ क्यों हुआ? इसके लेकर ही हंगामा खड़ा हो गया था। अब दिल्ली वाले नए मेयर की आस में बैठे हैं। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Delhi Mayor Election: अब सवाल उठ रहा है कि मेयर पद को लेकर इतना बवाल क्यों मचा हुआ है? बता दें कि बीजेपी और आप दोनों ही एमसीडी में अपना मेयर चाहते हैं। अगर आम आदमी पार्टी का मेयर बन जाता है तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पावरफुल हो जाएंगे। वहीं अगर बीजेपी का मेयर बन गया तो ऐसे में टकराव बढ़ेगा। क्योंकि मेयर सरकार के आदेश मानने के लिए बाध्य नहीं है। ऐसी स्थिति में सीएम कम शक्तिशाली होंगे।

Delhi Mayor Election: पहले तो सदन में बीजेपी पार्षद भी नारेबाजी और धक्का-मुक्की कर रहे थे। बीजेपी पार्षद दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे और अब दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल के घर के बाहर प्रर्दशन कर रहे हैं।। इसके साथ ही बीजेपी ने राजघाट पर आप द्वारा हल्ला मचाने के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे हैं।

Delhi Mayor Election: वहीं दूसरी ओर हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत सदस्यों की शपथ पहले नहीं होती है, लेकिन बीजेपी परंपरा बदल रही है। वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप नेताओं को नियमों की जानकारी नहीं है, इसलिए उन्होंने हंगामा किया। दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड के बीच नए मेयर के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में गर्मी छाई रही। शुक्रवार के दिन सदन में खूब हंगामा हुआ था।

Written By— Nitisha Agarwal

ये भी पढ़ें…

Bareily News: सादिक ने हिंदू लड़की को बंधक बनाकर 11 वर्ष तक करवाया गैंगरेप, मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेल्ट से करता था पिटाई
Pakistan: अरशद मुहम्मद सालेह ने नावालिग हिंदू लड़की को जबरन करवाया धर्मांतरण,परिवार ने कोर्ट से लगाई गुहार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।