Lucknow News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया सेल हेड मनीष की गिरफ्तारी का किया विरोध, कहा- “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे, कहीं आपने जहर दे दिया तो…”

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच ट्विटर वार अब कंप्यूटर से सड़क तक पहुंच गई है। पहले रविवार 7 जनवरी को लखनऊ पुलिस ने सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। उन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। सपा मीडिया हेड की गिरफ्तारी के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद पुलिस मुख्यालय पहुंच गए। अब बीजेपी नेता ऋचा राजपूत पर भी एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है।

यूपी के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि ऋचा राजपूत पर भी कानून विवेचना कर रहा है और उसी के तहत कार्रवाई होगी। जो भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वो होगी… हालांकि अखिलेश यादव को अराजकता से बचना चाहिए।

Lucknow News: उन्होंने कहा कि हम लगातार कानून के राज और विधि सम्मत कार्रवाई पर यकीन रखते हैं। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, आगे कुछ भी कर लें जनता साथ नहीं आएगी।

Lucknow News: सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमों का किया विरोध

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस के हेड क्वाटर पहुंचने के बाद से ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमों के मुद्दे को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया था। मीडिया सेल के हेड मनीष जगन की गिरफ्तारी पर काफी गुस्से में नजर आए अखिलेश यादव।

अखिलेश यादव ने किया अफसरों का इंतजार

सपा की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय में सपा नेताओं के साथ बैठे अधिकारियों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना, निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस।

अखिलेश यादव: हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने तक से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि”हम यहां की चाय नहीं पियेंगे। हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे। हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं। हम बाहर से मंगा लेंगे।”

Lucknow News: गौरतलब है कि सपा मीडिया सेल प्रभारी पर अमर्यादित भाषा का आरोप लगा है। एक के बाद एक कई अमर्यादित ट्विट किए जिनमें वो सारी मर्यादाओं को ताक पर रख कर लिखते है कि अपनी बहन, बीबी, अपनी अम्मा को बचाए रखना…  इससे पहले भाजपा नेता डाॅ ऋचा राजपूत ने भी डिंपल यादव को लेकर कई अमर्यादित ट्विट किए थे। इन ट्विट्स को लेकर सपा कार्यकर्ता भी भाजपा नेता राजपूत को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें…

Delhi Mayor Election: नए मेयर की आस में बैठे दिल्ली वाले, वहीं आप-बीजेपी कर रहे धरना प्रदर्शन
Bareily News: सादिक ने हिंदू लड़की को बंधक बनाकर 11 वर्ष तक करवाया गैंगरेप, मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेल्ट से करता था पिटाई
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।