Delhi MCD Election 2022: केजरीवाल ने चुनाव के तहत किया 10 गारंटी का ऐलान, वहीं भाजपा ने गुरूवार को किया था घोषणा पत्र लांच

Delhi Mcd Election

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी के चुनाव का ऐलान होते ही आप और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार 11 नवंबर को ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ को लॉन्च कर दिया है। वहीं भाजपा ने गुरूवार को घोषणा पत्र लांच किया था।

इससे पहले सीएम ने भाजपा नाम न लेते हुए तंज कसते हुए कहा कि “हम जो कहते है वो करते है, हम फेबिकॅाल की तरह टुटते नहीं है और दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते है, लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया”…

Delhi MCD Election 2022: केजरीवाल ने कहा कि भष्ट्राचार करते है ये लोग लेकिन, जेल भेजते है सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जिससे दिल्ली सरकार के काम में अवरोध पैदा कर सके और साथ ही ये भी कहा कि दिल्ली वासियों की हालात खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।

सीएम ने कहा कि “इन्होंने कहां था कुड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे, और हर गली दिल्ली की कचरे मुक्त होगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ और ये सारे वादे झुठे करते है, सारे मार्केट में कुड़ा भरा पड़ा है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि “भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार कहती है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, ये कहते हुए भी इनको शर्म नहीं आती है।”

ये हैं आप की 10 गांरटियां

* दिल्ली को सुंदर बनाने का दिया भरोसा
* तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने का साथ ही भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी का बादा किया
* पार्किंग की समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा
* आवार पशुओं की समस्या से दिल्ली वालों को निजात दिलवाने का दिया वचन
* नगर निगम के अंतर्गत आने वाली गलियों को ठीक करवाने का भरोसा
* नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाने की आप ने दी गारंटी
* नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाने का किया दावा
* सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का करने का दिया भरोसा
* व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाने का दिया भरोसा
* रेडी – पटरी वालों को वैंडिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे…

Delhi MCD Election 2022: 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “MCD चुनाव का इंतज़ार चल रहा है और हम जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि “ये गारंटी जो हम देते हैं वो कभी टूटती नहीं है। फेवीकोल की तरह है हमारी गारंटी और बाक़ी लोगों केवल नाम ही बदलते रहते हैं। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेता तो नतीजे आने के अगले दिन ही अपना मैनिफ़ेस्टों फाड़ कर कूड़े के डब्बे में डाल देते है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार कहा कि फंड केजरीवाल से नहीं लेंगे केन्द्र से लेंगे जबकि, पूरे 5 साल मुझे गाली देते रहे और हमने गाली खाने के बाद भी बहुत उनको पैसे दिये।

Delhi MCD Election 2022: इनके दूसरे नबंर नेता आये और बोले की केजरीवाल पैसा नहीं देता ये तो पहली बार हुआ कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार से पैसा माँग रही है और उन्होंने कूड़े के पहाड़ ख़त्म करने की बात कही थी। लेकिन, हुआ वहीं क्या ढाक के तीन पात…  भाजपा ने निगम में कुछ काम नहीं किया अब कह रहे हैं ये हो ही नहीं सकता…

AAP संयोजक ने कहा कि भ्रष्टाचार ख़त्म करने की बात कही लेकिन, कुछ काम नहीं हुआ टिकटें काट दी तो कैसा केवल टिकटें काटने से भ्रष्टाचार ख़त्म हो जायेगा…

इन्होंने हर वो काम किया जिससे दिल्ली वालों का नुकसान ही हुआ है भाजपा की केंद्र सरकार ने योग क्लास बंद करवा दी। योग कौन बंद करवाता है?  मैंने कहा नहीं बंद होगी चाहे जो हो जाये और हमने शुरू करवाई… घर-घर राशन पंहुचाने की योजना रुकवाई, रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ रूकवाया…  मैं लोगों से अपील करना चाहता हूँ कि काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना।

 

Delhi MCD Election 2022: इससे पहले गुरूवार 10 नवंबर को एमसीडी चुनाव 2022 के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया था। घोषणा पत्र में जहां झुग्गी, वहां मकान का वादा काम कर गया तो भाजपा चौथी बार जीत हासिल करने में कामयाब हो सकती है। इसे एमसीडी चुनाव में भाजपा का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

ये भी पड़ें…

Mainpuri Byelection: भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात कर अपर्णा यादव ने अपने नाम पर लगवाली मोहर? अब होगा रोमांचक मुकाबला
Gujrat Assembly Election 2022: पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला का केजरीवाल पर हमला, कहा- “किसकी बाप की दीवाली है?”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।