Delhi MCD Election Result: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा किया पार, आप दफ्तर के सामने कार्यकर्ता जमकर मना रहे हैं जश्न

Delhi MCD Election

Delhi MCD Election Result: MCD चुनाव में AAP को बहुमत मिलता दिख रहा है… चुनाव आयोग के मुताबिक, 250 सीटों में से AAP 131 सीट पर जीत दर्ज कर ली है और 3 सीटों पर आगे चल रहीं है … वहीं, BJP 102  सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 3 सीट पर बढ़त बनाई हुए है… वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों पर विजय मिली है, 3 सीट पर आगे चल रही है…

शुरुआती रुझानों के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल शुरू हो गया…दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुबह ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे… वहीं, आम आदमी पार्टी में जश्न मनाना शुरु कर दिया है…

Delhi MCD Election Result: भगवंत मान-दिल्ली की जनता ने शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट दिया

वहीं दिल्ली एमसीडी में आप का बुहमत आने का पूरा अंदेशा है और इस पर पंजाब सीएम मान ने कहा कि “MCD में हम शानदार जीत दर्ज़ करने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की 15 साल की सत्ता को दिल्ली से उखाड़ा था। अब 15 साल की MCD को भी उखाड़ दिया। लोग नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते शिक्षा, बिजली, सफाई को वोट देते हैं। अब दिल्ली की सफाई होगी।”

Delhi MCD Election Result: वहीं आप विधायक राघव चड्डा ने आप को दिल्ली के एमसीडी चुनाव में बहुमत मिलने को लेकर कहा कि “दिल्ली में BJP ने गंदगी कर दी है, नगर निगम की पहली और संवैधानिक जिम्मेदारी साफ-सफाई की होती है। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को जो जिम्मेदारी दी उन्होंने उसे पूरा किया। अब नगर निगम की जिम्मेदारी हमारे पास आ जाएगी तो साफ-सफाई होगी, दिल्ली सुंदर बनेगी।”

कांग्रेस ने भले ही 2017 में 30 वॉर्ड जीते हों लेकिन इस बार उसकी हालत उससे भी बदतर दिखाई दे रही है… अनुमान जताया जा रहा था कि बीजेपी से लोगों की नाराजगी का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है… लेकिन ऐसा हुआ नहीं…

ये भी पढ़ें…

Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, पीएम मोदी ने नव निर्वाचित राज्यसभा अध्यक्ष धनखड़ को दी बधाई
Delhi JNU Vivad Update: जएनयू के बाहर जमा हुए लोग, कहा-“ये लो हमारा वीज़ा और हमे भारत छोड़ना है, बताओ कहां जाए ?”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।