Delhi Mcd Election: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार का पहिया, 4 दिसंबर को होगा मतदान

Delhi Mcd Election

Delhi Mcd Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। तीनों राजनीतिक दल भाजपा, आप और काँग्रेस ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे। सारी राजनीतिक दल दिल्ली के लोगों को रिझाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। पार्षद उम्मीदवार चाहे वो किसी भी पार्टी से संबंधित हो वो आज बड़ी-बड़ी रैलिया निकाल रहे हैं और साथ ही नुक्कड़ नाटक और मतदात के घर तक डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं।

राजनीतिक पंडितों की माने तो इस बार का निगम चुनाव त्रिकोणीय होने वाला हैं। भाजपा और आप में मुख्य मुकाबला माना जा रहा हैं और तीसरे नं पर काँग्रेस को माना जा रहा है। लेकिन, जानकार मान कर चल रहे है कि काँग्रेस भी दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुछ सीटों पर चौकाने वाले परिणाम दे सकती है।

चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर की वोटिंग के मद्देनजर पूरी तैयार कर ली गई है। आखिरी दिन राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर नजर रखेने के लिए अपनी टीमों को दिल्ली के कोने-कोने में भेज दिया हैं।

Delhi Mcd Election: आयोग के मुताबिक, दिल्ली में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाक करवा दिया गया है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर भी अतिरिक्त फोर्स को भी लगया गया है। फोर्स की ये कोशिश रहेगी कि मतदान के दैरान कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति  के लोग दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सकें।

Delhi Mcd Election: आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “इन लोगों ने दिल्ली वालों की योग क्लासेज बंद करवा दीं, योग शिक्षकों की पेमेंट रुकवा दी। मैंने क़सम खाईमेरे दिल्ली के लोगों का योग बंद नहीं होने दूंगा। लोगों ने दिल खोल कर साथ दिया। आज योग शिक्षकों की पिछले महीने की सैलरी देंगे। जब तक आपका भाई जिंदा है, योग क्लास जारी रहेंगी।

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल ने दिल्ली के मंडावली इलाके में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की है।

Delhi Mcd Election: गौरतलब है कि 4 दिसंबर को दिल्ली के लोग 250 वार्डों के लिए मतदान करेंगे और मतगणना का काम 7 दिसंबर को की जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार के  फैसले के बाद तीनों निगमों को फिर से एक कर दिया गया हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने 272 वार्डों में से 181 में जीत हासिल की थी। केजरीवाल की आप ने 48 वार्डों में जीत हाासिल की थी और तीसरे नं पर काँग्रेस ने 30 वार्ड जीतने में सफल हो पाए थे।

ये भी पढ़ें…

Bharat Jodo Yatra Update: स्मृति इरानी ने राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर कसा तंज, कहा-‘देश समझने निकले हैं राहुल गांधी, इसके लिए एक जन्म भी कम पडे़गा’…
Arvind kejriwal: नोटों पर गणेश की छवि कोे लेकर फिर से घिरे केजरीवाल, बोले- “हिंदू हूँ, हिंदूत्व नहीं करूंगा तो क्या करूंगा”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।