Gujarat Election 2022: गुजरात में फिर मिल सकता है भाजपा को बहुमत,पहले चरण में हुआ उम्मीद से कम मतदान

Gujrat Election 2022

Gujarat Election 2022:  गुजरात चुनाव में क्या होने जा रहा है? अब की बार किसकी बनने जा रही है सरकार…गुजरात में मोदी का जादू बीजेपी के लिए कितना मददगार? किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीटें ? किन सीटों पर हो सकता है बटवारा? किन-किन सीटों पर हो सकता सत्ता विरोधी रुझान?

इन सब सवालों के जबाव भविष्य के गर्भ में समाए हुए हैं। लेकिन, गुजरात चुनाव के पहले चरण में उम्मीद से कम महज 61 फीसदी ही मतदान हुआ। बता दें कि  पहले चरण में गुजरात के लोगों ने 89 विधानसभी सीटों पर वोटिंग की थी। यह एक मुख्य कारण है कि राजनीतिक जानकार सकते में हैं और उन्हें लग रहा है कि शायद गुजरात में सत्ता विरोधी लहर कम है या न के बराबर हैं।

Gujarat Election 2022: गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होने वाला है और विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिलेगा ये तो आठ दिसंबर को ही पता चलेगा ?

लेकिन, चुनाव से पहले सर्वे के आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है…विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…वहीं विधानसभा चुनाव पूर्ण होने में कुछ दिन ही शेष रह गए है…

रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के 60 और बीजेपी के 32 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है…ऐसे में सवाल उठता है कि इन इलाकों में मौजूदा समीकरण क्या हैं? भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में से कौन कितना मजबूत है?

Gujarat Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं…इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में सरकार बनाने का बड़ा दावा किया और ये अक्सर ही होता है कि नेता बड़े- बड़े दावे करते ही हैं… इसमें कोई नयी बात भी नहीं है…

वहीं पहली गुजारात चुनाव में सभी सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं… दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा करती नजर आ रही है…

Gujarat Election 2022: हालांकि, अब आम आदमी का फोकस दिल्ली में एमसीडी चुनाव की ओर ज्यादा दिख रहा है…और बावजूद इसके आम आदमी पार्टी का असर चुनाव में देखने को मिल सकता है… वहीं, कांग्रेस ने शुरुआत में धीमी गति से प्रचार शुरू किया था, जो अब चरम तक पहुंचने लगा है…

राजनीतिक पंडितों की माने तो, गुजरात में भाजपा और आप में ही सीधा मुकाबला होने की बात की जा रही है। हालांकि, काँग्रेस को जानकार रेस से बाहर बता रहे है। लेकिन, काँग्रेस भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल हो सकती है।

Written By- Nitisha Aggarwal

ये भी पढ़ें…

Delhi Mcd Election: आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार का पहिया, 4 दिसंबर को होगा मतदान
Gujrat Election 2022: ओेवैसी है गुजरात में भाजपा की जीत की गारंटी, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।